बावुमा ने पहले दिन ही अपना 18वां टेस्ट अर्धशतक पूरा कर लिया था लेकिन उनके नाम सिर्फ एक ही टेस्ट शतक है जो उन्होंने 2016 में बनाया था।
वह इस बार सात रन से शतक से चूक गये और स्पिनर मेहदी हसन मिराज (76 रन देकर दो विकेट) की गेंद पर बोल्ड हो गये।
बावुमा की पारी से दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में मजबूत स्कोर बनाने में मदद मिली।
बावुमा ने पहले दिन काइल वेरेयने (28) के साथ और फिर दूसरे दिन केशव महाराज (19) के साथ अर्धशतकीय साझेदारियां निभायीं।
तेज गेंदबाज खालिद अहमद (80 रन देकर तीन विकेट) ने लगातार गेंदों पर वेरेयने और वियान मुल्डर को आउट किया।
ब्रेक तक पुछल्ले बल्लेबाज सिमोन हार्मर आठ और लिजाड विलियम्स छह रन बनाकर क्रीज पर थे।
दक्षिण अफ्रीका ने सुबह चार विकेट पर 233 रन से आगे खेलना शुरू किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)