देश की खबरें | जम्मू आधार शिविर से अमरनाथ यात्रियों का जत्था रवाना

जम्मू, 30 जुलाई दक्षिण कश्मीर में स्थित अमरनाथ गुफा के दर्शन के लिए शनिवार को 500 से अधिक तीर्थयात्री जम्मू आधार शिविर से रवाना हुए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कुल 597 तीर्थयात्रियों का जत्था सुबह केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की सुरक्षा के बीच 30 वाहनों के काफिले में शहर के आधार शिविर भगवती नगर यात्री निवास से रवाना हुआ।

अधिकारियों ने कहा कि बालटाल आधार शिविर के लिए जाने वाले 155 तीर्थयात्री आठ वाहनों में सबसे पहले रवाना हुए और इसके बाद पहलगाम आधार शिविर के लिए 442 तीर्थयात्रियों को लेकर 22 वाहनों का दूसरा काफिला रवाना हुआ।

उन्होंने कहा कि खराब मौसम के कारण पिछले तीन दिनों में तीर्थयात्रियों की संख्या में भारी गिरावट आई है और शनिवार को तीर्थयात्रियों की सबसे कम संख्या वाला यह जत्था रवाना हुआ।

अधिकारियों ने बताया कि 3,862 तीर्थयात्री सोमवार को जम्मू से अमरनाथ गुफा के लिए रवाना हुए थे जबकि मंगलवार को 2,189, बुधवार को 1,147, बृहस्पतिवार को 1,602 और शुक्रवार को 835 श्रद्धालु यात्रा के लिए रवाना हुए।

अधिकारियों ने कहा कि 2.7 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने अब तक गुफा मंदिर में पूजा-अर्चना की है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)