![देश की खबरें | मोगा में बलात्कार का विरोध करने पर बास्केटबॉल खिलाड़ी को स्टेडियम की छत से फेंका देश की खबरें | मोगा में बलात्कार का विरोध करने पर बास्केटबॉल खिलाड़ी को स्टेडियम की छत से फेंका](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/04/india_default_img-380x214.jpg)
चंडीगढ़, 18 अगस्त: पंजाब (Panjab)के मोगा जिले में 18 वर्षीय बास्केटबॉल खिलाड़ी के साथ तीन युवकों ने कथित रूप से बलात्कार करने की कोशिश की और उसे स्टेडियम की छत से धक्का दे दिया, जिसके चलते युवती के शरीर के कई अंगों में ‘फ्रैक्चर’ हो गया।पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि खिलाड़ी को लुधियाना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके दोनों पैरों और जबड़े में आई चोटों का वहां उपचार किया रहा है. यह भी पढ़ें: Amitabh Choudhary Passes Away: बीसीसीआई के पूर्व अधिकारी अमिताभ चौधरी का निधन
उन्होंने बताया कि घटना 12 अगस्त को हुई थी और तब से तीनों आरोपी फरार हैं.पीड़िता के पिता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, उनकी बेटी अभ्यास करने के लिए मोगा स्थित एक स्टेडियम में गई थी.जतिन कांडा नामक एक आरोपी ने स्टेडियम में खिलाड़ी के साथ बलात्कार करने की कोशिश की.जब उसने इसका विरोध किया और भागने की कोशिश की, तो कांडा ने उसे कथित रूप से करीब 25 फुट की ऊंचाई से धक्का दे दिया जिसके बाद उसे (खिलाड़ी को) शरीर के कई अंगों में गंभीर चोटें आईं.
कांडा और उसके दो साथियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या की कोशिश)और 376 (बलात्कार) के तहत मामला दर्ज किया गया है.मोगा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुलनीत खुराना ने बृहस्पतिवार को बताया कि आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है.(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)