Rajasthan: बांसवाडा के विकास अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि शिकायत का सत्यापन कराने के बाद रविवार को आरोपी विकास अधिकारी फिरोज खां को परिवादी से 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. आरोपी ने परिवादी से शिकायत के सत्यापन के दौरान 50 हजार रुपये रिश्वत के प्राप्त कर लिये थे.
जयपुर: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti-Corruption Bureau) के एक दल ने रविवार को दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करके दो सरकारी कर्मचारियों को कथित रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी (Bhagwan Lal Soni) ने बताया कि कुशलगढ़ पंचायत समित के विकास अधिकारी आरोपी फिरोज खां (Firoz Khan) ने परिवादी से ग्राम पंचायत लोहारिया (Loharia), सांतलिया (Santalia) और रामगढ़ (Ramgarh) में निजी एवं सार्वजनिक कार्य के लिये मनरेगा योजना (MNREGA Scheme) के निरीक्षण में कमियां नहीं निकालने की एवज में एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी. Rajasthan Shocking: जयपुर में 4 साल की मासूम से रेप के बाद हत्या, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों का पुलिस के विरोध में प्रदर्शन
उन्होंने बताया कि शिकायत का सत्यापन कराने के बाद रविवार को आरोपी विकास अधिकारी फिरोज खां को परिवादी से 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. आरोपी ने परिवादी से शिकायत के सत्यापन के दौरान 50 हजार रुपये रिश्वत के प्राप्त कर लिये थे.
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत कोटडा राणगा में निर्मित सामुदायिक भवन की यूसी/सीसी जारी करने के एवज में आरोपी विकास अधिकारी फिरोज खां ने ग्राम विकास अधिकारी आरोपी मलजी के मार्फत परिवादी से 20 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी.
सोनी ने बताया कि रविवार को ग्राम विकास अधिकारी आरोपी मलजी को परिवादी से 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगें हाथों गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि आरोपियों के निवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है. आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत ममला दर्ज कर जांच की जा रही है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)