जरुरी जानकारी | बैंकों का बाजार में ऋण नौ अक्टूबर को समाप्त पखवाड़े में 5.66 प्रतिशत बढ़ा

मुंबई, 22 अक्टूबर बैंकों का बाजार में ऋण नौ अक्टूबर को समाप्त पखवाड़े में 5.66 प्रतिशत बढ़कर 103.44 लाख करोड़ रुपये रहा। जबकि बैंकों की जमा 10.55 प्रतिशत बढ़कर 143.02 लाख करोड़ रुपये हो गयी।

भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार 11 अक्टूबर 2019 को समाप्त पखवाड़े में बैंक का बाजार में ऋण 97.89 लाख करोड़ रुपये और जमा 129.38 लाख करोड़ रुपये था।

यह भी पढ़े | यूपी में बिना इजाजत दाढ़ी रखने पर दारोगा इंतेसार अली सस्पेंड, SP ने बताई ये वजह.

वहीं इससे पिछले 25 सितंबर 2020 को समाप्त पखवाड़े में बैंकों का बाजार में ऋण 5.15 प्रतिशत बढ़कर 102.72 लाख करोड़ रुपये हो गया था। जबकि बैंकों की जमा 10.51 प्रतिशत बढ़कर 142.64 लाख करोड़ रुपये रही।

आंकड़ों के अनुसार सालाना आधार पर अगस्त 2020 में बैकों की गैर-खाद्य ऋण वृद्धि दर घटकर 6 प्रतिशत रही जबकि पिछले साल इसी माह में यह 9.8 प्रतिशत थी।

यह भी पढ़े | देवी मां को खुश करने के लिए महिला ने अपने 24 वर्षीय बेटे की चढ़ाई बलि, आरोपी मां गिरफ्तार.

कृषि और संबद्ध गतिविधियों के ऋण में आलोच्य महीने में 4.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई जबकि पिछले साल अगस्त महीने में यह वृद्धि दर 6.8 प्रतिशत थी।

सेवा क्षेत्र के ऋण की वृद्धि दर अगस्त महीने में घटकर 8.6 प्रतिशत रही जो पिछले साल इसी माह में 13.3 प्रतिशत थी।

समीक्षावधि में उद्योग क्षेत्र को ऋण की वृद्धि दर घटकर 0.5 प्रतिशत रही। जबकि एक साल पहले इसी माह में यह 3.9 प्रतिशत थी।

व्यक्तिगत ऋण के मामले में अगस्त 2020 में वृद्धि दर 10.6 प्रतिशत रही। जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 15.6 प्रतिशत थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)