जरुरी जानकारी | बैंक ऑफ इंग्लैंड ने फिर बढ़ाई ब्याज दर

बैंक ऑफ इंग्लैंड की नौ-सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति ने प्रमुख ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का फैसला किया। इसके बाद नीतिगत दर बढ़कर 4.5 प्रतिशत पर पहुंच गई। यह नीतिगत दर में लगातार 12वीं वृद्धि है।

हालांकि मौद्रिक नीति समिति को नौ में से दो सदस्यों ने यथास्थिति बनाए रखने की बात कही लेकिन बहुमत दर वृद्धि के पक्ष में रहा। बैंक ऑफ इंग्लैंड वर्ष 2021 के अंतिम महीनों से ही दर में वृद्धि का सिलसिला जारी रखे हुए है।

यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से ब्रिटेन में जरूरी वस्तुओं की भी महंगाई काफी तेजी से बढ़ी है। इसे नीचे लाने के लिए बैंक ऑफ इंग्लैंड ने ब्याज दर बढ़ानी जारी रखी है।

केंद्रीय बैंक ने कहा कि इस साल के अंत तक मुद्रास्फीति के मौजूदा स्तर से आधा होकर करीब पांच प्रतिशत पर आ जाने की उम्मीद है।

एपी प्रेम

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)