जरुरी जानकारी | बैंक कर्ज में नौ अप्रैल, 2021 को समाप्त पखवाड़े में 5.33 प्रतिशत, जमा में 10.94 प्रतिशत की वृद्धि

मुंबई, 26 अप्रैल बैंक कर्ज नौ अप्रैल, 2021 को समाप्त पखवाड़े में 5.33 प्रतिशत बढ़कर 108.89 लाख करोड़ रुपये और जमा 10.94 प्रतिशत बढ़कर 152.15 लाख करोड़ रुपये रहा।

इससे पहले, 10 अप्रैल, 2020 को समाप्त पखवाड़े में बैंक कर्ज 103.38 लाख करोड़ रुपये और जमा 137.15 लाख करोड़ रुपये था।

वित्त वर्ष 2020-21 में बैंक कर्ज में 5.56 प्रतिशत और जमा में 11.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

केयर रेटिंग्स ने अपनी हाल की एक रिपोर्ट में कहा कि बैंक कर्ज वृद्धि दर में लगातार गिरावट आ रही है। हालांकि निरपेक्ष रूप से बैंक कर्ज नौ अप्रैल, 2021 को समाप्त पखवाड़े में 10 अप्रैल, 2020 को समाप्त पखवाड़े के मुकाबले 5.5 लाख करोड़ रुपये बढ़ा। लेकिन 26 मार्च, 2021 को समाप्त पिछले पखवाड़े के मुकाबले 0.62 लाख करोड़ रुपये घटा।

रेटिंग एजेंसी के अनुसार निरपेक्ष रूप से बैंक ऋण नये वित्त वर्ष के पहले महीने में घटता है क्योंकि इसे कम गतिविधियों वाला माह माना जाता है। पिछले पांच साल से यही प्रवृत्ति है।

रिपोर्ट के अनुसार सालाना आधार पर नये वित्त वर्ष के पहले महीने यानी अप्रैल 2021 में वृद्धि दर पांच साल में पहली बार कम हुई है। यह कोविड-19 महामारी के कारण कर्ज की मांग में नरमी को बताता है।

केयर रेटिंग्स के अनुसार अर्थव्यवस्था में वृद्धि और कमजोर तुलनात्मक आधार को देखते हुए वित्त वर्ष 2021-22 में बैंक कर्ज में वृद्धि की संभावना है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)