हंसखली (पश्चिम बंगाल), आठ फरवरी पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने एक कथित बांग्लादेशी तस्कर को मार गिराया। एक अधिकारी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि यह घटना कृष्णानगर सेक्टर के पखिउरा सीमा चौकी इलाके में मंगलवार की रात करीब 9.40 बजे हुयी, जब छह कथित बांग्लादेशी तस्कर भारत में घुस आए और बीएसएफ के जवानों पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया ।
बीएसएफ के अधिकारी ने बताया, ‘‘जान पर बन आयी देख जवानों ने आत्मरक्षा में संयम बरतते हुए पंप एक्शन गन से गैर घातक गोली चलायी । इसके बाद तस्कर बांग्लादेश की तरफ भागे ।’’
उन्होंने बताया कि बाद में तलाश अभियान के दौरान एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ, जो भारतीय क्षेत्र में था । उन्होंने बताया कि उसकी पहचान आरिफुल मंडल के रूप में की गयी है और वह बांग्लादेश के झिनैदाहा जिले का रहने वाला है।
उन्होंने बताया कि शव पुलिस के हवाले कर दिया गया है ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)