मंगलुरु, 10 जनवरी सुरक्षा बलों ने एक संयुक्त अभियान के तहत मंगलुरु के मुक्का में अवैध रूप से रह रहे एक बांग्लादेशी नागरिक को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मुक्का में एक गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारकर अधिकारियों ने अनारुल शेख (25) को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने कहा कि यह बांग्लादेशी नागरिक पिछले तीन वर्षों से अवैध रूप से देश में रह रहा था और पुलिस से बचकर श्रमिक का काम कर रहा था।
पुलिस ने बताया कि वह मुक्का में एक निर्माण श्रमिक के रूप में काम करता था और बांग्लादेश के राजशाही जिले का रहने वाला है।
पुलिस के मुताबिक, उसने बांग्लादेश से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लाल गोल के रास्ते भारत में प्रवेश किया और वहां से मुर्शिदाबाद पहुंचा, वहां से फिर उडुपी और अंतत: मंगलुरु पहुंच गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि फिलहाल पकड़े गये बांग्लादेशी नागरिक से पूछताछ की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)