काठमांडू, 23 अक्टूबर भारतीय फुटबॉल टीम को सैफ महिला चैम्पियनशिप 2024 के ग्रुप चरण के अपने आखिरी मैच में बुधवार को यहां बांग्लादेश से 1-3 से हार का सामना करना पड़ा।
दोनों टीमें पहले ही सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर चुकी थी। बांग्लादेश ने ग्रुप ए में शीर्ष स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल का टिकट कटाया किया जबकि भारतीय टीम दूसरे स्थान के साथ अंतिम चार में पहुंची।
बांग्लादेश के लिए तोहुरा खातून (29वां और 42वां मिनट) ने दो गोल किये जबकि अफीदा खांडेकर (18 वां मिनट) ने एक गोल दागा।
भारत के लिए मैच का इकलौता गोल कप्तान बाला देवी ने हेडर की मदद से किया।
भारत को मिडफील्डर अंजू तमांग के चोटिल होने से भी झटका लगा। मैच के 27वें मिनट में उनके मैदान से बाहर जाने से टीम को परेशानी का सामना करना पड़ा।
बांग्लादेश के खिलाफ यह भारत की लगातार दूसरी हार है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)