मप्र के छतरपुर जिले में 47 लोगों के घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध

छतरपुर (मप्र), 10 अप्रैल जिला प्रशासन के अधिकारियों ने राजनगर कस्बे में शुक्रवार को 47 लोगों को अपने घरों में पृथक रहने तथा घर से बाहर नहीं निकलने के आदेश दिए हैं।

जिला मुख्यालय से लगभग 55 किलोमीट दूर स्थित राजनगर के अनुविभागीय अधिकारी स्वप्निल बनखेड़े ने बताया कि प्रशासन को यह निर्णय लेने के लिए इसलिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि ये लोग बार-बार अपने घरों से बाहर निकल रहे थे।

उन्होंने कहा कि इन लोगों को 25 मार्च के बाद से अंतिम संस्कार और चिकित्सा देखभाल जैसे आपातकालीन कार्यो के लिए कस्बे के बाहर जाने की अनुमति दी गयी थी।

उन्होंने कहा कि भोपाल, इन्दौर जैसी जगहों से लौटने के बाद ये लोग बार-बार घरों से बाहर निकल रहे थे। उन्होंने बताया कि इनके तथा इन लोगों से कस्बे के अन्य लोगों के कोरोना वायरस की चपेट में आने की आशंका के चलते इन्हें घर में पृथक रखा गया है तथा इनके घरों से बाहर निकलने पर पाबंदी लगाई गयी है।

वहीं दूसरी ओर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस बारे में ट्वीट किया, ‘‘छतरपुर ज़िले के राजनगर और खजुराहो क़स्बे में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन का पालन कराने के लिये प्रशासन द्वारा 47 व्यक्तियों को उनके परिवार के साथ घर में बंद कर बाहर से की गयी तालाबंदी की घटना की जानकारी मिली है।

यह पूरी तरह से निरकुंशता, दमनकारी और अमानवीयता भरा कदम है। यह मानव अधिकारों का भी उल्लंघन है। सरकार इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप कर उचित कदम उठाये और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करे।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)