लखनऊ, 27 मई बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड ने लखीमपुर खीरी स्थित कुंभी चीनी मिल में 250 टीपीडी पॉलीलैक्टिक एसिड (पीएलए) संयंत्र स्थापित करने के लिए मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
राज्य सरकार द्वारा यहां जारी बयान के मुताबिक, इस एमओयू में 2,850 करोड़ रुपये का महत्वपूर्ण निवेश शामिल है और इससे राज्य में रोजगार के 225 नए अवसर पैदा होने की उम्मीद है।
अधिकारियों के अनुसार, मंगलवार को मुंबई में राज्य के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की मौजूदगी में इन्वेस्ट यूपी के मुख्य अधिशासी अधिकारी (सीईओ) विजय किरण आनंद और बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड की कार्यकारी निदेशक अवंतिका सरावगी के बीच समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान किया गया।
यह परियोजना मई, 2025 में परिचालन शुरू करने के लिए तैयार है जो औद्योगिक नवाचार और सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए राज्य की प्रतिबद्धता को मजबूत करेगी।
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश सतत औद्योगिक विकास में अग्रणी राज्य बना हुआ है। बलरामपुर चीनी मिल्स द्वारा किया गया यह ऐतिहासिक निवेश न सिर्फ प्रदूषणमुक्त प्रौद्योगिकी के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है बल्कि भारत के पसंदीदा निवेश गंतव्य के रूप में हमारी स्थिति को भी मजबूत करता है।’’
बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक विवेक सरावगी ने राज्य सरकार के साथ सहयोगात्मक प्रयासों में भरोसा जताते हुए कहा, ''हमारा लक्ष्य बायोप्लास्टिक्स में नवाचार को बढ़ावा देना और प्रदूषणमुक्त भविष्य के निर्माण में योगदान देना है।''
इन्वेस्ट यूपी के सीईओ विजय किरण आनंद ने जोर देकर कहा कि यह परियोजना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश को एक पसंदीदा निवेश गंतव्य के रूप में स्थापित करने और सतत औद्योगिक विकास के माध्यम से 1,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के अभियान के अनुरूप है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY