बाइ ने घरेलू सत्र शुरू करने के लिये खिलाड़ियों और अधिकारियों का टीकाकरण करने को कहा
भारतीय बैडमिंटन संघ (बाइ) ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 के कड़े दिशानिर्देशों के तहत घरेलू सत्र की बहाली करने के लिये उसने राज्य इकाईयों से अपने खिलाड़ियों और अधिकारियों का टीकाकरण करने को कहा है.
नयी दिल्ली, 29 जून : भारतीय बैडमिंटन संघ (बाइ) ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 के कड़े दिशानिर्देशों के तहत घरेलू सत्र की बहाली करने के लिये उसने राज्य इकाईयों से अपने खिलाड़ियों और अधिकारियों का टीकाकरण करने को कहा है. बाइ के दिशानिर्देशों के अनुसार 18 साल से अधिक उम्र के खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, तकनीकी अधिकारियों, आयोजन दल और स्टाफ का पूर्ण टीकाकरण होना चाहिए. उनके लिये वैध ‘बारकोड’ के साथ अपना प्रमाणपत्र लाना आवश्यक होगा.
संघ के अनुसार जिन खिलाड़ियों की उम्र 14 साल से कम है उनके लिये अपने मूल स्थान से रवाना होने से 96 घंटे पहले तक की आरटी पीसीआर रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा जिसमें ‘बारकोड’ हो. सीनियर रैकिंग टूर्नामेंटों के साथ 2021-22 के सत्र की शुरुआत होगी. उसके बाद आयु वर्ग की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. यह भी पढ़ें : पंजाब में डेल्टा प्लस वेरिएंट के मामले सामने आने के बाद कोरोना प्रतिबंध कुछ छुट के साथ 10 जुलाई तक बढ़ा
बाइ महासचिव अजय सिंघानिया ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘घरेलू सत्र एक साल से अधिक समय से ठप्प पड़ा है. हम इसे शुरू करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन परिस्थितियां अनुकूल नहीं थी. हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि जब भी टूर्नामेंट शुरू हों तो उसमें सभी भागीदारी करें.’’