देश की खबरें | बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी बाराबंकी की अदालत में पेश हुआ

अंसारी के वकील रणधीर सुमन ने कहा कि अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विपिन यादव ने समय की कमी के कारण सुनवाई की अगली तारीख 17 अगस्त तय की है।

अंसारी फिलहाल उत्तर प्रदेश के बांदा की एक जेल में बंद है।

पंजाब की रोपड़ जेल में बंद रहने के दौरान अंसारी ने पेशी के लिए अदालत जाने के दौरान एंबुलेंस का इस्तेमाल किया था।

एंबुलेंस फर्जी कागजात के आधार पर मऊ की डॉ. अलका राय के नाम पर बाराबंकी में पंजीकृत पाई गई।

मामला सामने आने पर डॉ. अलका राय के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान पुलिस ने अंसारी समेत 13 लोगों को आरोपी बनाया था।

बाराबंकी की अदालत ने 13 लोगों पर आरोप तय किए हैं और सुनवाई जारी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)