Babri Masjid Demolition Verdict: बाबरी विध्वंस पर फैसले के तत्काल बाद आडवाणी से मिले रविशंकर प्रसाद
लालकृष्ण आडवाणी (Photo Credits: PTI)

नयी दिल्ली: केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को बाबरी विध्वंस मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत द्वारा सभी आरोपियों को बरी किये जाने के फैसले के तत्काल बाद वयोवृद्ध भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी से उनके आवास पर मुलाकात की. मालूम हो कि आडवाणी इस मामले के 32 आरोपियों में एक थे. प्रसाद राम जन्मभूमि मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट में बतौर वकील भी पेश हो चुके हैं.

आडवाणी को भी इस मामले में अदालत में मौजूद होने का कहा गया था लेकिन उम्र और कोरोना वायरस महामारी के चलते वह न्यायालय में हाजिर नहीं हो सके. अदालत के फैसले के बाद 92 वर्षीय आडवाणी अपने कमरे से बाहर निकले और ‘जय श्री राम’ का नारा लगाते हुए मीडिया का अभिवादन किया.

यह भी पढ़े- बाबरी विध्वंस पर कोर्ट के फैसले का CM योगी आदित्यनाथ ने किया स्वागत, कहा- षडयंत्र रचने वाले देश से माफी मांगे, लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से भी की बात

अदालत जब अपना फैसला सुना रही थी उस वक्त आडवाणी अपने परिवार के सदस्यों के साथ टेलीविजन देख रहे थे. उनकी पुत्री प्रतिभा आडवाणी, उनका हाथ पकड़े हुईं थी. यह मामला छह दिसंबर 1992 को बाबारी ढांचा ध्वस्त करने से संबंधित था. विशेष अदालत के न्यायाधीश एस.के. यादव ने फैसला सुनाते हुए कहा कि बाबरी मस्जिद विध्वंस की घटना पूर्व नियोजित नहीं थी. यह एक आकस्मिक घटना थी. उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कोई पुख्ता सुबूत नहीं मिले, बल्कि आरोपियों ने उन्मादी भीड़ को रोकने की कोशिश की थी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)