देश की खबरें | बाबरी मामला : अदालत ने एक और आरोपी का बयान किया दर्ज
जियो

लखनऊ, 19 जून सीबीआई की विशेष अदालत ने बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीआरपीसी की धारा 313 के तहत शुक्रवार को आरोपी नवीन भाई शुक्ला का बयान दर्ज किया ।

शुक्ला 13वें आरोपी हैं, जिन्होंने खुद को निर्दोष साबित करने के लिए अदालत में बयान दिया है । अन्य आरोपियों की तरह उन्होंने भी कोई अपराध करने से इंकार किया । शुक्ला ने कहा कि अन्य लोगों की तरह उन्हें भी राजनीतिक वजहों से झूठा फंसाया गया है ।

यह भी पढ़े | Rajya Sabha Elections 2020: वाईएसआर कांग्रेस को आंध्र प्रदेश की सभी 4 राज्यसभा सीटों पर मिली जीत.

मामले में 32 आरोपी हैं, जो मुकदमे का सामना कर रहे हैं । मामला अयोध्या में 1992 में बाबरी मस्जिद ढहाये जाने की साजिश रचने से संबंधित है ।

विशेष न्यायाधीश एस के यादव 20 जून को भी सुनवायी जारी रखेंगे ।

यह भी पढ़े | Rajya Sabha Elections:मध्य प्रदेश से बीजेपी से ज्योतिरादित्य सिंधिया,सुमेर सिंह सोलंकी और कांग्रेस से दिग्विजय सिंह राज्यसभा का चुनाव जीते: 19 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

अदालत सीआरपीसी की धारा 313 के तहत आरोपियों के बयान दर्ज कर रही है । उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार मामले की दिन प्रतिदिन सुनवायी हो रही है ताकि सुनवायी 31 अगस्त तक पूरी की जा सके ।

बाबरी मस्जिद दिसंबर 1992 में कार सेवकों ने ढहायी थी । उनका दावा था कि अयोध्या में प्राचीन राम मंदिर की जगह पर मस्जिद बनायी गयी थी ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)