खेल की खबरें | बाबर के अर्धशतक से कराची ने पीएसएल खिताब जीता

बाबर ने 49 गेंद में सात चौकों की मदद से नाबाद 63 रन की पारी खेली जिससे कराची की टीम ने आठ गेंद शेष रहते पांच विकेट पर 135 रन बनाकर जीत दर्ज की।

इससे पहले लाहौर की टीम धीमी पिच को पढ़ने में नाकाम रही और सात विकेट पर 134 रन ही बना सकी।

यह भी पढ़े | MPL Kit Sponsor of Team India: टीम इंडिया की जर्सी पर अब एमपीएल आएगा नजर, बीसीसीआई ने तीन साल के लिए बनाया किट स्पॉन्सर.

कोरोना वायरस महामारी के कारण आठ महीने निलंबित रहने के बाद टूर्नामेंट का नाकआउट चरण खेला गया। बाबर 473 रन के साथ टूर्नामेंट के शीर्ष स्कोर रहे।

बाबर ने चाडविक वाल्टन (22) के साथ तीसरे विकेट के लिए 50 गेंद में 61 रन की साझेदारी भी की।

यह भी पढ़े | Mohammad Sozib Dies by Suicide: बांग्लादेश के पूर्व अंडर-19 खिलाड़ी मोहम्मद शोजिब ने की खुदकुशी.

इससे पहले लाहौर के बल्लेबाज धीमी पिच पर जूझते दिखे। तमीम इकबाल (35) और फखर जमां (27) ने पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़े लेकिन 10 से अधिक ओवर खेल गए। इन दोनों को उमेद आसिफ ने आउट किया।

मोहम्मद हफीज भी दो रन बनाकर पवेलियन लौटे। लाहौर की टीम ने दो रन के भीतर तीन विकेट गंवाए जिससे टीम उबर नहीं पाई। पहली बार फाइनल खेल रही लाहौर की टीम ने 52 खाली गेंद खेली।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)