कोट्टायम, 24 मई : केरल के मनारकाड में जिला प्रशासन ने सरकार द्वारा संचालित क्षेत्रीय पोल्ट्री फार्म में एवियन फ्लू (एच5एन1) के फैलने की पुष्टि की है. जिला प्रशासन ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि एवियन फ्लू के प्रकोप के बाद पोल्ट्री फार्म के एक किलोमीटर के दायरे में सभी पालतू पक्षियों को मारने और दफनाने/जलाने का निर्णय लिया गया. इसमें कहा गया है कि प्रभावित क्षेत्र को संक्रमणमुक्त करने के लिए कदम उठाए जाएंगे और पोल्ट्री फार्म से एक से दस किलोमीटर के दायरे को निगरानी क्षेत्र घोषित किया गया है.
इसके अलावा राज्य के कोट्टायम जिले में मुर्गी, बत्तख, बटेर और अन्य पक्षियों के पोल्ट्री उत्पादों की बिक्री और आयात पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. जिला कलेक्टर वी विग्नेश्वरी ने पशुपालन विभाग द्वारा संचालित पोल्ट्री फार्म में एवियन फ्लू फैलने की पुष्टि की जिसके बाद कलेक्ट्रेट में आयोजित अंतर-विभागीय बैठक के बाद ये कदम उठाए गए. यह भी पढ़ें : Thane Chemical Factory Blast: ठाणे फैक्टरी विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 9 हुई, मालिकों के खिलाफ केस दर्ज
इसमें कहा गया है कि फार्म में लगभग नौ हजार मुर्गियां पाली गई थीं. फार्म में बड़ी संख्या में मुर्गियों के मरने के बाद मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान प्रयोगशाला में नमूनों के परीक्षण के बाद एच5एन1 की पुष्टि हुई.