जरुरी जानकारी | कार्गो को मंजूरी देने की प्रक्रिया के स्वचालन से बेहतर होगा व्यापार करना: एडीबी

नयी दिल्ली, 22 नवंबर आपूर्ति श्रृंखला में न्यूनतम भौतिक दखल के साथ तेजी से कार्गो को मंजूरी और डिजिटलीकरण को तेजी से अपनाने से दक्षिण एशियाई देशों को महामारी के इस दौर में व्यापार बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के एक ब्लॉग पोस्ट में यह बात कही गयी है।

यह ब्लॉग ऐलीन पंगिलिनन और सतीश रेड्डी ने मिलकर लिखा है। फिलीपीन की पंगिलिनन एडीबी के दक्षिण एशिया उपक्षेत्रीय आर्थिक सहयोग (एसएएसईसी) में व्यापार सुगमता विभाग में कार्यरत हैं। रेड्डी भी एडीबी में व्यापार सुगमता विशेषज्ञ हैं।

यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का कब बढ़ेगा महंगाई भत्ता?.

ब्लॉग में कहा गया है कि इस महामारी ने दक्षिण एशिया तथा आस-पास के देशों में व्यापार को सुगम बनाने के महत्व के बारे में बताया है।

ब्लॉग में कहा गया है, ‘‘एसएएसईसी देशों ‘बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, म्यामां, नेपाल और श्रीलंका’ को देखें तो यह पता चलता है कि प्रभावी व आधुनिक व्यापार सुगमता उपायों का कितना महत्व है।’’

यह भी पढ़े | Indira Priyadarshini Nature Safari Mohraenga’ Inauguration Live Streaming: छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल राज्य के नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन का कर रहे है उद्घाटन, यहां देखें लाइव.

ब्लॉग लेखकों ने कहा कि जब यह महामारी शुरू हुई, इन देशों में उस समय व्यापार को सुगम बनाने पर काम चल रहा था। हालांकि जब महामारी का प्रकोप हावी हुआ, तब सीमा शुल्क विभाग के लिये कार्गो को मंजूरी देने के काम पर कर्मचारी रख पाना मुश्किल होने लग गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)