Gujarat Giants New Head Coach: डब्ल्यूपीएल के आगामी सीजन के लिए गुजरात जायंट्स के नए हेड कोच बने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल क्लिंगर

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल क्लिंगर को मंगलवार को महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के दूसरे सत्र के लिए राचेल हेन्स की जगह गुजरात जाइंट्स का मुख्य कोच नियुक्त किया.

माइकल क्लिंगर (Photo Credit: X Formerly As Twitter)

WPL 2024: मुंबई, छह फरवरी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल क्लिंगर को मंगलवार को महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के दूसरे सत्र के लिए राचेल हेन्स की जगह गुजरात जाइंट्स का मुख्य कोच नियुक्त किया. डब्ल्यूपीएल का दूसरा सत्र 23 फरवरी से शुरू होगा. इसके सभी मैच दिल्ली और बेंगलुरु में खेले जायेंगे. गुजरात जायंट्स पांच-टीमों की लीग के शुरुआती आयोजन में पिछले सत्र में आखिरी पायदान पर रही थी. टीम आगामी सत्र में 25 फरवरी को बेंगलुरु में सत्र के शुरुआती मैच में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी. यह भी पढ़ें: इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में हराकर टीम इंडिया ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के अंक तालिका लगाई लंबी छलांग, यहां देखें किस स्थान पर पहुंचा भारत

फ्रेंचाइजी ने यहां जारी एक मीडिया विज्ञप्ति में बताया कि भारत की पूर्व कप्तान मिताली राज टीम के लिए मेंटोर (मार्गदर्शन) और सलाहकार के रूप में अपनी भूमिका जारी रखेंगी, जबकि नूशिन अल खादीर गेंदबाजी कोच बनी रहेंगी. इसमें हालांकि यह नहीं बताया गया कि पहले सत्र में बल्लेबाजी कोच रहे तुषार अरोठे अपनी भूमिका में बने रहेंगे या नहीं.

ऑस्ट्रेलिया के लिए 2017 में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले क्लिंगर ने इस  विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सत्र में गुजरात जायंट्स के पास कुछ खास करने का मौका है. मैं क्रिकेट की दिग्गज खिलाड़ी मिताली राज के साथ काम करने का उत्सुकता से इंतजार कर रहा हूं. मिताली ने भारत में महिला क्रिकेट में बदलाव लाने में अहम भूमिका निभाई है.’’

क्लिंगर महिला बिग बैश लीग में सिडनी थंडर के सहायक कोच रह चुके हैं. मिताली ने इस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘बल्ले के साथ उनकी विशेषज्ञता के बारे में सब को पता है और इससे निश्चित रूप से हमारी टीम के कुछ युवा सदस्यों को फायदा होगा.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

WPL 2025 Retention Full List: विमेंस प्रीमियर लीग के आगामी के लिए सभी टीमों ने जारी किए रिटेंशन लिस्ट, यहां जानें कौनसे खिलाड़ियों हुए रिलीज; देखें पूरी लिस्ट

Legends League Cricket 2024 Preview: लीजेंड्स लीग क्रिकेट में कई दिग्गज लगाएंगे तड़का, यहां जानें LLC में भाग लेने वाली टीमें, शेड्यूल, स्ट्रीमिंग, स्क्वाड समेत फुल डिटेल्स

Indian Women's Bowler On ODI Debut: आशा सोभना समेत इन 5 भारतीय महिला गेंदबाजों ने वनडे डेब्यू में लहराया है परचम, डाले उनके आकड़ो पर एक नजर

Most Runs & Wicket In WPL 2024: डब्ल्यूपीएल में RCB के एलिसे पेरी ने ऑरेंज कैप, तो श्रेयंका पाटिल ने जीती पर्पल कैप, यहां देखें औसत के साथ टॉप 10 सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ियों के लिस्ट

\