पर्थ, 13 नवंबर भारतीय टीम प्रबंधन ने यहां के वाका मैदान पर भारत और भारत ए के खिलाड़ियों से बनी टीमों के बीच अभ्यास मैच के दौरान प्रशंसकों को शुक्रवार से रविवार तक के अपने सत्र को देखने की अनुमति देने फैसला किया है।
यह ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की उस रिपोर्ट के विपरीत है जिसमें दावा किया गया है कि भारतीय टीम का अभ्यास सत्र प्रशंसकों के लिए बंद रहेगा।
‘द ऑस्ट्रेलियन’ अखबार ने बुधवार को अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि वाका स्टेडियम के नवीनीकरण के काम मे लगे निर्माण श्रमिकों के दल को उनकी कंपनी के सीईओ द्वारा भारतीय टीम के नेट सत्र के दौरान फोटो खिंचने या ड्रोन के इस्तेमाल के लिए मना किया गया है।
अखबार के मुताबिक, ‘‘ भारत अपने अभ्यास सत्र को गुप्त रखना चाह रहा है। इसका खुलासा वाका के नवीनीकरण में शामिल श्रमिकों को जारी एक ईमेल के लीक होने से होता है।’’
इस रिपोर्ट के मुताबिक, ‘‘ नई सुविधा का निर्माण कर रहे ‘एडीसीओ कंस्ट्रक्शन’ के एडम सॉजियर द्वारा भेजी गयी ई-मेल के अनुसार भारतीय टीम के अभ्यास सत्र को देखने से प्रशंसकों को रोक दिया गया है। इसके साथ परिसर में काम करने वालों को भी सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे भी टीम के अभ्यास सत्र की ओर ताका-झांकी नहीं करें।’’
अखबार ने ई-मेल का हवाला देते हुए लिखा, ‘‘ अगले सप्ताह से पर्थ स्टेडियम में शुरू होने वाली टेस्ट श्रृंखला की तैयारी के लिए भारत और भारत ए की टीमें मंगलवार 12 नवंबर से 17 नवंबर तक वाका मैदान पर अभ्यास कर रही हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ श्रमिकों को जारी ई-मेल में कहा गया कि प्रशिक्षण सत्रों के दौरान कृपया कोई भी तस्वीर या वीडियो न लें या कोई ड्रोन न उड़ाएं। इन सत्रों को बैठकर देखने से भी बचे।’’
इस प्रमुख दैनिक ने आगे कहा, ‘‘ इस ई-मेल में भारत बनाम भारत ए मैच का भी संदर्भ दिया गया है जो शुक्रवार से रविवार तक निर्धारित किया गया था, लेकिन तब से इसे रद्द कर दिया गया है क्योंकि भारतीय टीम मुख्य पिच अभ्यास को प्राथमिकता दे रही है।’’
इस बारे में हालांकि जब बीसीसीआई के लोगों से पूछा गया तो उन्होंने इस तरह की आधिकारिक सूचना भेजने से साफ इनकार कर दिया।
बीसीसीआई अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘‘भारत या भारत ए की टीम से किसी ने ऐसी कोई मांग नहीं की है। किसी ने आधिकारिक क्षमता में बंद दरवाजे के पीछे नेट सत्र की मांग नहीं की है। अभ्यास सत्र सभी के लिए खुला है। भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई मीडिया जब तक चाहें देख और कवर कर सकते हैं। अभी तक ऐसी कोई रोक नहीं है।’’
यह पता चला है कि भारत ए की टीम पर्थ पहुंच गयी है और वे ‘इंट्रा-स्क्वॉड’ मैच का हिस्सा होंगे।
सूत्र ने कहा, ‘‘ जाहिर तौर पर यह तीन दिवसीय आधिकारिक प्रथम श्रेणी मैच नहीं होगा जहां अगर कोई बल्लेबाज पहले ओवर में आउट हो जाता है, तो उसे फिर से बल्लेबाजी का मौका नहीं मिलता। यह मैच सिमुलेशन (मैच जैसी स्थिति) होगा जहां किसी भी संख्या में बल्लेबाज बल्लेबाजी कर सकते हैं।’’
यह समझा जाता है कि प्रबंधन चाहता है कि मोहम्मद सिराज और आकाश दीप जैसे गेंदबाज विराट कोहली और ऋषभ पंत को अधिक गेंदबाजी करें। मुख्य पिच पर बेहतर अभ्यास के लिए एक टीम में अधिक बल्लेबाज होंगे तो दूसरी टीम में गेंदबाजों की संख्या अधिक होगी।
उन्होंने कहा, ‘‘ यह अभ्यास वैसा ही होगा जैसा की कोविड-19 महामारी के समय इंग्लैंड में भारतीय टीम ने किया था। तब 23-24 खिलाड़ियों का दल इंग्लैंड गया था।’’
भारत की पूरी टीम ने बुधवार को दोपहर में आयोजित पहले आधिकारिक नेट सत्र में अभ्यास किया। वाका मैदान पर इस दौरान भारत ए टीम के कुछ सदस्य भी मौजूद थे।
इस सत्र में विराट कोहली ने अन्य बल्लेबाजों के साथ लंबे समय तक बल्लेबाजी अभ्यास किया।
अपने दूसरे बच्चे के जन्म का इंतजार कर रहे कप्तान रोहित शर्मा अभी तक टीम में शामिल नहीं हुए हैं। कोच गौतम गंभीर को उम्मीद है कि वह शुरुआती टेस्ट से पहले टीम के साथ जुड़ सकते हैं। इस बारे में हालांकि अभी पुष्टि होना बाकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)