पाकिस्तान नवंबर 1995 के बाद ऑस्ट्रेलिया में कोई टेस्ट मैच नहीं जीत पाया है और मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले अगले मैच से पहले वह खिलाड़ियों की चोटिल होने की समस्या से जूझ रहा है. पाकिस्तान के स्पिनर नोमान अली पिछले दो दिन में चोट या अस्वस्थता के कारण श्रृंखला से बाहर होने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं. उनकी जगह पर बाएं हाथ के स्पिनर मोहम्मद नवाज को टीम में लिया गया है. यह भी पढ़ें: IND vs SA 1st Test: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने नेट्स पर जमकर बहाया पसीना, देखें वीडियो
नोमान अली से पहले तेज गेंदबाज खुर्रम शहजाद ‘स्ट्रेस फ्रैक्चर’ के कारण श्रृंखला से बाहर हो गए थे. उन्होंने पिछले मैच से टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था और 128 रन देकर 5 विकेट लिए थे. लेग स्पिनर अबरार अहमद भी पांव की चोट के कारण बाहर हो गए हैं.
तेज गेंदबाज नसीम शाह के चोटिल होने के कारण पाकिस्तान का गेंदबाजी आक्रमण पहले ही कमजोर हो गया था. यही नहीं हारिस रऊफ के टेस्ट श्रृंखला में खेलने के बजाय बिग बैश लीग में खेलने को प्राथमिकता देने से भी पाकिस्तान को नुकसान हुआ. ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 360 रन से बड़ी जीत दर्ज की थी और दूसरे मैच में भी वह जीत के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगा.
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को पहले टेस्ट मैच के दौरान फिलिस्तीन के समर्थन में काली पट्टी बांधकर खेलने के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने फटकार लगाई थी. अगर वह फिर से ऐसा करते हैं तो उन्हें प्रतिबंध झेलना पड़ सकता है. ख्वाजा ने हालांकि पिछले सप्ताह कहा था कि वह श्रृंखला में आगे ऐसा नहीं करेंगे.
पूरी संभावना है कि ऑस्ट्रेलिया दूसरे मैच में भी पहले टेस्ट मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम को ही उतारेगा जबकि पाकिस्तान की अंतिम एकादश का पता टॉस के समय ही चलेगा. इन दोनों टीम के बीच तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 3 जनवरी से खेला जाएगा. पाकिस्तान ने सिडनी में अपना आखिरी टेस्ट मैच लगभग 30 साल पहले जीता था.
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)