मेलबर्न, छह अगस्त विक्टोरिया प्रांत में कोरोना वायरस महामारी के बढते मामलों के बीच क्रिकेट आस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ पारंपरिक बॉक्सिंग डे टेस्ट मेलबर्न की बजाय एडीलेड में करा सकता है ।
सिडनी मार्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार 26 से 30 दिसंबर तक होने वाले इस टेस्ट के मेजबानों की दौड़ में एडीलेड सबसे आगे है ।
यह भी पढ़े | Throw back Thursday: युवराज सिंह ने अपने बचपन की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर कर ताजा की यादें, देखें तस्वीर.
क्रिकेट आस्ट्रेलिया के चेयरमैन अर्ल एडिंग्स ने अगले सप्ताह राष्ट्रीय क्रिकेट समिति की आपात बैठक बुलाई है जिसमें इस श्रृंखला के संचालन पर बात की जायेगी । अगर यह श्रृंखला नहीं होती है तो क्रिकेट आस्ट्रेलिया को 30 करोड़ आस्ट्रेलियाई डॉलर का नुकसान होगा ।
एक वरिष्ठ क्रिकेट अधिकारी ने अखबार को बताया कि कोरोना वायरस महामारी के चलते श्रृंखला के कार्यक्रम में बदलाव करना ही पड़ेगा ।
यह भी पढ़े | IPL 2020 Update: VIVO इस साल आईपीएल का टाइटल प्रायोजक नहीं होगा- BCCI.
विक्टोरिया में अब तक 17000 पॉजिटिव मामले आ चुके हैं और 170 लोगों की मौत हुई है। न्यू साउथवेल्स में 4000 पॉजिटिव मामले पाये गए हैं जबकि एडीलेड में 457 पुष्ट मामले आये जिनमें से 445 संक्रमित ठीक हो गए ।
क्रिकेट आस्ट्रेलिया पहले ही कह चुका है कि श्रृंखला के कार्यक्रम में बदलाव हो सकता है ।
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट श्रृंखला तीन दिसंबर से ब्रिसबेन में शुरू होगा । इसके बाद 11 से 15 दिसंबर तक एडीलेड में दिन रात का टेस्ट खेला जायेगा । तीसरा टेस्ट मेलबर्न में 26 दिसंबर से और चौथा सिडनी में तीन जनवरी से होगा ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)