AUS vs NZ Final, ICC T20 World Cup: फाइनल मुकाबले में मिली करारी हार के बाद केन विलियमसन ने कहा- आस्ट्रेलिया ने हमें वापसी का कोई मौका नहीं दिया
प्लेयर आफ द मैच’ चुने गए मिशेल मार्श ने कहा कि वह फाइनल में टीम की जीत में योगदान देना चाहते थे और उन्हें खुशी है कि वह ऐसा कर सके. उन्होंने कहा ,‘‘ मैं चाहता था कि इस मैच में अपनी मौजूदगी दर्ज कराऊं और ऐसा ही हुआ. मैने अपना स्वाभाविक खेल दिखाया और अब मेरे पास अपनी खुशी का इजहार करने के लिये शब्द नहीं है. ये छह सप्ताह यादगार रहे.’’
दुबई: आस्ट्रेलिया (Australia) के हाथों टी20 विश्व कप (T20 World Cup) फाइनल में आठ विकेट से हार के बाद न्यूजीलैंड (New Zealand) के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने स्वीकार किया कि आस्ट्रेलियाई टीम उनसे बेहतर थी जिसने उन्हें मैच में वापसी का कोई मौका नहीं दिया. विलियमसन के 48 गेंद में 85 रन की मदद से न्यूजीलैंड ने चार विकेट पर 172 रन बनाये लेकिन आस्ट्रेलिया ने मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) और डेविड वॉर्नर (David Warner) के अर्धशतकों की मदद से लक्ष्य सात गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. AUS vs NZ Final, ICC T20 World Cup: पहली बार ऑस्ट्रेलिया बनी टी20 वर्ल्ड चैंपियन, डेविड वार्नर-मिशेल मार्श ने खेली यादगार पारी
दो साल पहले वनडे विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड से हारी कीवी टीम के कप्तान ने कहा ,‘‘ हमें लगा कि यह स्कोर अच्छा है लेकिन आस्ट्रेलिया ने बखूबी उसका पीछा किया. वह शानदार टीम है और पूरे टूर्नामेंट में उसने यादगार प्रदर्शन किया.’’
यह पूछने पर कि क्या यह स्कोर पर्याप्त था , उन्होंने कहा ,‘‘ कह नहीं सकते. हमें ऐसा ही लगा था. हम ज्यादा पीछे नहीं थे लेकिन आस्ट्रेलिया ने हमें कोई मौका नहीं दिया. इसके बावजूद मुझे टीम के प्रदर्शन पर गर्व है.’’
आस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने कहा ,‘‘पहली बार टी20 विश्व कप जीतने पर गर्व है. पूरे टूर्नामेंट में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. लोगों ने हमारा बोरिया बिस्तर बांध दिया था लेकिन हमने हार नहीं मानी और शानदार वापसी की.’’
उन्होंने कहा ,‘‘मेरी नजर में तो एडम जाम्पा टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे. उन्होंने शानदार गेंदबाजी करके बड़े विकेट लिये. मिशेल मार्श ने पहली गेंद से ही दबाव बना दिया. मैथ्यू वेड ने सेमीफाइनल में मार्कस स्टोइनिस के साथ मिलकर कमाल किया.’’
‘प्लेयर आफ द मैच’ चुने गए मिशेल मार्श ने कहा कि वह फाइनल में टीम की जीत में योगदान देना चाहते थे और उन्हें खुशी है कि वह ऐसा कर सके. उन्होंने कहा ,‘‘ मैं चाहता था कि इस मैच में अपनी मौजूदगी दर्ज कराऊं और ऐसा ही हुआ. मैने अपना स्वाभाविक खेल दिखाया और अब मेरे पास अपनी खुशी का इजहार करने के लिये शब्द नहीं है. ये छह सप्ताह यादगार रहे.’’
उन्होंने कहा ,‘‘वेस्टइंडीज में कोचिंग स्टाफ ने मुझसे कहा कि मैं टी20 विश्व कप में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करूंगा और मैने सहर्ष इसे स्वीकार किया. मैं कोचिंग स्टाफ का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया.’’
चंद हफ्ते पहले आईपीएल टीम में अंतिम एकादश से बाहर किये जाने के बाद शानदार वापसी करके टी20 विश्व कप के ‘प्लेयर आफ द टूर्नामेंट’ रहे डेविड वॉर्नर ने कहा कि उन्होंने बस अपने ‘बेसिक्स’ मजबूत रखे. उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे हमेशा से खुद पर भरोसा था और मैने बेसिक्स मजबूत रखने के साथ कड़ी विकेटों पर बल्लेबाजी का खूब अभ्यास किया. यह शानदार टीम है, बेहतरीन सहयोगी स्टाफ है और दुनिया भर में लाजवाब समर्थक भी हैं. हम हमेशा उनके लिये बेहतरीन खेलना चाहते हैं और हमें खुशी है कि आज ऐसा कर सके.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)