Maharashtra Shocker: महाराष्ट्र के औरंगाबाद स्थित डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय के एक पीएचडी छात्र ने सोमवार को खुद को आग लगा ली और साथी छात्रा की जान लेने की कोशिश की जिसके कारण वह भी झुलस गई.एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
छात्र 80 फीसदी जला है, जबकि छात्रा 40-50 फीसदी जली है। बेगमपुरा पुलिस थाना के एक अधिकारी ने कहा दोनों को सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
एक अधिकारी ने कहा कि यह घटना विश्वविद्यालय परिसर के पास हनुमान टेकड़ी इलाके में स्थित गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस में अपराह्न के समय हुई. पुलिस निरीक्षक प्रशांत पोतदार ने कहा कि गजानन मुंडे ने पहले खुद को आग लगाई फिर महिला को पकड़ लिया जिसके चलते वह भी झुलस गई. उन्होंने कहा कि दोनों विश्वविद्यालय के प्राणीविज्ञान विभाग में पीएचडी के विद्यार्थी हैं और छात्रा को उसके प्रोजेक्ट के लिए फॉरेंसिक साइंस कॉलेज में तैनात किया गया है. यह भी पढ़े: Tamil Nadu: कल्लाकुरिच में छात्रों और पुलिस के बीच झड़प, वाहन को लगाई आग
प्रशांत ने बताया कि घटना के समय छात्रा एक असिस्टेंट प्रोफेसर के कार्यालय में बैठी थी कि मुंडे अचानक वहां पहुंचा और खुद के साथ-साथ छात्रा पर भी पेट्रोल उड़ेल दिया. मौके पर मौजूद असिस्टेंट प्रोफेसर के मुताबिक, महिला ने भागने की कोशिश की, लेकिन छात्र ने खुद को आग लगाने के बाद उसे पकड़ लिया. एक अधिकारी ने कहा कि इस मामले में आगे की जांच जारी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)