जम्मू, 22 नवंबर बीएसएफ ने मंगलवार तड़के जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर घुसपैठ की दो कोशिशों को नाकाम कर दिया। इस दौरान एक घुसपैठिया को मार गिराया जबकि एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
बीएसएफ के महानिरीक्षक (जम्मू फ्रंटियर) डी के बूरा ने यहां बल के मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा, “आज लगभग 2.30 बजे, बीएसएफ के सतर्क जवानों ने (आरएस पुरा क्षेत्र के) अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक घुसपैठिये की संदिग्ध गतिविधि देखी। घुसपैठिये ने आईबी से भारतीय सीमा पार की और बाड़ की ओर बढ़ना शुरू कर दिया।”
उन्होंने कहा कि जवानों ने घुसपैठिये को आगे नहीं बढ़ने को लेकर कई बार चेतावनी दी,लेकिन वह इन्हें अनसुना कर तेजी से आगे बढ़ने लगा।
अधिकारी ने कहा, “इस पर, बीएसएफ के जवानों ने गोलीबारी की और घुसपैठिये को मार गिराया और घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया।”
दूसरी घटना में, बीएसएफ के जवानों ने सुबह करीब साढ़े चार बजे इंद्रेश्वर नगर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संदिग्ध गतिविधियां देखी।
उन्होंने कहा, “इस मामले में, जब घुसपैठिये ने अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार कर सीमा पर लगी बाड़ के पास आने की कोशिश की, तो उसे चेतावनी दी गई। उसने हाथ खड़े करते हुए आत्मसमर्पण कर दिया, जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया।”
अधिकारी ने कहा कि दोनों घटनाएं बताती हैं कि सीमा पार से घुसपैठ कराने की कोशिश जारी है।
उन्होंने कहा, “वे यह देखने की कोशिश करते रहते हैं कि क्या सीमा पार से घुसपैठिया (गाइड) भेजकर आतंकवादियों को भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करा सकते हैं ...लेकिन हम कोई घुसपैठ नहीं होने देंगे।”
बूरा ने कहा कि बीएसएफ सीमाओं की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और बल देश में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के दुश्मन के हर मंसूबों को नाकाम कर देगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)