उनके अनुसार, दोनों देशों की सेनाओं ने बीती रात एक दूसरे पर ड्रोन दागे।
मास्को (रूस) समर्थित गवर्नर व्लादिमीर साल्डो ने बताया कि यूक्रेन में आंशिक कब्जे वाले खेरसोन क्षेत्र के छोटे शहर साडोव में शुक्रवार को यूक्रेन के हमले में 22 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 15 अन्य घायल हो गये।
रूस की सरकारी समाचार एजेंसी तास के अनुसार, साल्डो ने कहा कि शहर पर यूक्रेनी सैन्य बलों ने पहले फ्रांस निर्मित बम गिराये और फिर अमेरिका से मिली ‘हिमारस’ मिसाइल दागी।
यूक्रेन में ही (रूस के) आंशिक कब्जे वाले लुहांस्क क्षेत्र में रूसी गवर्नर लियोनिड पासेचनिक ने शनिवार को बताया कि इस क्षेत्र की राजधानी लुहांस्क (लुहांस्क की राजधानी का नाम भी लुहांस्क है) में शुक्रवार को यूक्रेन के मिसाइल हमले के बाद मलबे से दो और शव निकाले गये ।
रूसी सरकारी समाचार एजेंसी ‘इंटरफैक्स’ के अनुसार अधिकारियों ने कहा कि इस हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गयी।
पासेचनिक ने शनिवार को बताया कि इस हमले में 60 अन्य लोग घायल भी हुए हैं। उन्होंने क्षेत्र में शनिवार को ‘शोक दिवस ’ घोषित कर दिया।
यूक्रेन ने इन दोनों हमलों में से किसी पर भी कोई टिप्पणी नहीं की।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)