उदयपुर, 20 जून राजस्थान के उदयपुर में सोमवार को 27 साल के एक युवक की हत्या कर दी गई। वह अपनी गर्भवती पत्नी से मिलने ससुराल आया हुआ था।
पुलिस ने बताया कि मोहम्मद गिजाली अंबामाता थाना क्षेत्र के सज्जन नगर में अपनी पत्नी से मिलने गया था जो इस समय अपने माता-पिता के साथ रह रही है।
अंबामाता के थानाधिकारी सुनील कुमार टेलर ने बताया,‘‘मुख्य आरोपी सद्दाम सहित लगभग आधा दर्जन आरोपी वहां पहुंचे और उसे बाहर बुलाया। उन्होंने उस पर तलवारों और लाठियों से हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।’’
पुलिस के अनुसार जब उसकी पत्नी बचाने आई तो आरोपियों ने उससे भी मारपीट की। बुरी तरह घायल गिजाली को को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया और प्राथमिक जांच से पता चलता है कि आपराधिक पृष्ठभूमि वाले गिजाली और सद्दाम का एक महिला को लेकर पुराना विवाद था।
गिजाली ड्राइवर था और उसने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर सद्दाम को चुनौती दी थी। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)