Maharashtra: मास्क न पहनने को लेकर सवाल करने पर पुलिसकर्मी पर हमला, तीन लोग गिरफ्तार
महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर में एक कांस्टेबल पर कथित तौर पर हमला करने को लेकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शनिवार को बताया कि पुलिसकर्मी ने उनसे कोरोना वायरस महामारी के बावजूद मास्क न पहनने को लेकर सवाल किया था जिसके बाद उन्होंने हमला कर दिया.
मुंबई, 7 अगस्त : महाराष्ट्र (Maharashtra) के औरंगाबाद शहर में एक कांस्टेबल पर कथित तौर पर हमला करने को लेकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शनिवार को बताया कि पुलिसकर्मी ने उनसे कोरोना वायरस महामारी के बावजूद मास्क न पहनने को लेकर सवाल किया था जिसके बाद उन्होंने हमला कर दिया. पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार यह घटना बृहस्पतिवार रात को वसंतराव नाइक चौक, सिडको पर हुई जहां पुलिस कांस्टेबल ड्यूटी पर तैनात था.
उन्होंने बताया, ‘‘कांस्टेबल ने देखा कि तीन लोगों ने चेहरे पर मास्क नहीं पहन रखा. उन्होंने उन्हें रोका और इस बाबत सवाल किए जिसके बाद उनके बीच बहस शुरू हो गयी और बाद में इसने झगड़े का रूप ले लिया.’’ यह भी पढ़ें : Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल ने ‘पॉलीथिन मुक्त श्रीनगर’ दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने कांस्टेबल से न केवल गाली-गलौच की बल्कि उन्हें पत्थर भी मारा. तीनों आरोपियों को शुक्रवार सुबह गिरफ्तार किया गया और इनकी पहचान प्रताप जगताप, आकाश कुलकर्णी और आशुतोष जिंगोर्दे के रूप में की गयी है. अधिकारी ने कहा कि इनके खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.