देश की खबरें | आरएसएस से जुड़े लोगों पर हमला: अधिकारियों ने आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की

जयपुर, 20 अक्टूबर जयपुर के रजनी विहार इलाके में एक व्यक्ति और उसके बेटे द्वारा आरएसएस से जुड़े दस लोगों पर कथित रूप से चाकू से हमला करने के तीन दिन बाद, जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) की प्रवर्तन शाखा ने रविवार को मंदिर की जमीन पर आरोपियों द्वारा बनाए गए एक हिस्से को ध्वस्त कर दिया।

शरद पूर्णिमा के दिन मंदिर में बृहस्पतिवार को धार्मिक कार्यक्रम के दौरान नसीब चौधरी और उसके बेटे भीष्म चौधरी ने वहां मौजूद दस लोगों पर हमला किया था।

दोनों ने अपने अन्य साथियों के साथ उस समय हमला किया जब भक्तों के बीच प्रसाद बांटा जा रहा था।

आरोपी पिता नसीब (57) और उसका बेटा भीष्म (21) कार्यक्रम में पहुंचे और शोर मचाने को लेकर उनका राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े लोगों से विवाद हो गया।

इसके बाद आरोपियों ने कुछ अन्य लोगों को बुला लिया और मंदिर में मौजूद लोगों पर चाकू से हमला कर दिया।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि नसीब चौधरी ने मंदिर और पार्क की जमीन पर अतिक्रमण कर उस पर अवैध निर्माण कर लिया है, जिसके बाद जेडीए की टीम ने सर्वेक्षण किया और चौधरी को नोटिस जारी कर 24 घंटे के अंदर जवाब देने को कहा।

अधिकारियों के मुताबिक, जब जेडीए की प्रवर्तन शाखा को नोटिस का कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने बुलडोजर की मदद से मंदिर की जमीन पर अवैध रूप से बनाए गए दो कमरों को ढहा दिया।

हमले के सिलसिले में नसीब चौधरी, उसकी पत्नी निर्मला और उनके बेटे भीष्म गिरफ्तार किए चा चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)