कोलकाता, पांच जनवरी पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सी.वी. आनंद बोस ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक नेता के समर्थकों द्वारा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों पर किए गए हमले की शुक्रवार को निंदा की और वहां कानून-व्यवस्था को नियंत्रित करने में विफल रहने के लिए राज्य सरकार पर निशाना साधा।
ईडी के अधिकारियों पर हमला उस समय हुआ जब वे राज्य में तृणमूल कांग्रेस नेता के संदेशखली स्थित आवास गए थे।
तृणमूल कांग्रेस सरकार को सख्त संदेश देते हुए बोस ने कहा कि वह अपने संवैधानिक विकल्प तलाशेंगे और उचित कार्रवाई करेंगे।
बोस ने राजभवन से जारी एक ऑडियो संदेश में कहा, "संदेशखाली में हुई भयावह घटना चिंताजनक और निंदनीय है। लोकतंत्र में बर्बरता और गुंडागर्दी को रोकना एक सभ्य सरकार का कर्तव्य है। एक राज्यपाल के रूप में, मैं उचित तरीके से उचित कार्रवाई के लिए अपने सभी संवैधानिक विकल्पों का पता लगाऊंगा।’’
उन्होंने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल कोई ‘बनाना रिपब्लिक’ नहीं है और सरकार को लोकतंत्र में बर्बरता और गुंडागर्दी रोकनी चाहिए।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों पर पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के नेता शेख शाहजहां के समर्थकों ने शुक्रवार को हमला कर दिया और उनके वाहनों में तोड़फोड़ की। अधिकारी राशन वितरण घोटाले की जांच के संबंध में शाहजहां के उत्तर 24 परगना जिला स्थित आवास पर छापा मारने पहुंचे थे।
एक अधिकारी ने बताया कि ईडी के अधिकारी राज्य में 15 स्थानों पर छापेमारी कर रहे हैं और शेख का आवास उनमें से एक है।
अमित प्रशांत
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)