देश की खबरें | चूड़ी विक्रेता पर हमला: मध्य प्रदेश में इन मुद्दों में हस्तक्षेप ना करें ओवैसी : राज्य के गृहमंत्री

भोपाल, 24 अगस्त एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी द्वारा इंदौर में एक चूड़ी विक्रेता की पिटाई के आरोपियों को बचाने का आरोप मध्य प्रदेश सरकार पर लगाए जाने के एक दिन बाद प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उनसे कहा कि वह भाजपा शासित राज्य में इन मुद्दों में हस्तक्षेप ना करें।

ओवैसी के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर मिश्रा ने पत्रकारों से कहा, ‘‘यहां किसी को भी सिर उठाने की अनुमति नहीं दी जाएगी और नाहीं उन्हें (ओवैसी) दुश्मनी फैलाने की अनुमति दी जाएगी। कृपया हस्तक्षेप ना करें... मध्यप्रदेश में विधि का शासन है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं ओवैसी को बताना चाहता हूं कि जो लोग दो-तीन अलग अलग पहचान पत्र रखने वाले हैं, वे अपराधी हैं। जो अपना नाम छुपाता है, वह अपराधी है। पुलिस ने उस व्यक्ति की पिटाई करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।’’

तस्लीम अली नामक 25 वर्षीय चूड़ी विक्रेता को रविवार को इंदौर में भीड़ ने उसका नाम जानने के बाद कथित तौर पर पीटा था। अली पर हमला करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं अली के खिलाफ 13 वर्षीय एक लड़की को गलत तरीके से छूने का मामला दर्ज किया गया है।

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुसलमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख ओवैसी ने सोमवार को मध्यप्रदेश सरकार पर हमले में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)