जरुरी जानकारी | एथर एनर्जी ने अक्टूबर में सर्वाधिक 20,000 वाहनों की थोक बिक्री की

चंडीगढ़, 31 अक्टूबर इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन कंपनी एथर एनर्जी ने अक्टूबर में 20,000 से अधिक वाहनों की थोक बिक्री की, जो उसका अबतक का सर्वाधिक मासिक आंकड़ा है।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि हाल ही में पेश स्कूटर रिज्टा का इसमें महत्वपूर्ण योगदान रहा है। रिज्टा की इस महीने की कुल बिक्री में लगभग 60-70 प्रतिशत हिस्सेदारी रही।

कंपनी ने बताया कि 30 अक्टूबर तक एथर ने पूरे भारत में 20,000 स्कूटरों की खुदरा बिक्री की है।

यह वृद्धि एथर के सितंबर के खुदरा प्रदर्शन के बाद आई है। सितंबर में कंपनी ने 12,828 वाहन बेचे थे, जिसके परिणामस्वरूप जुलाई में इसकी राष्ट्रीय बाजार हिस्सेदारी 7.9 प्रतिशत से बढ़कर सितंबर में 14.3 प्रतिशत हो गई।

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग लगातार बढ़ रही है और अक्टूबर में इस क्षेत्र में सालाना 70 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

पिछले महीने, एथर एनर्जी ने 4,500 करोड़ रुपये की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के लिए आवेदन किया था।

कंपनी के पास वर्तमान में देश भर में 231 एक्सपीरियंस सेंटर और 2,500 फास्ट चार्जिंग स्टेशन हैं।

एथर की तमिलनाडु के होसुर में एक विनिर्माण सुविधा है। यह महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर जिले में एक और विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने की भी योजना बना रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)