विदेश की खबरें | गाजा में इजराइली हमलों में कम से कम 30 लोग मारे गए

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. यह हमला तब हुआ जब रुकी हुई युद्धविराम वार्ता के शुरू होने की उम्मीद है।

एजेंसी न्यूज Bhasha|
विदेश की खबरें | गाजा में इजराइली हमलों में कम से कम 30 लोग मारे गए
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

यह हमला तब हुआ जब रुकी हुई युद्धविराम वार्ता के शुरू होने की उम्मीद है।

अल अक्सा शहीद अस्पताल के कर्मचारियों ने बताया कि नुसेरात, जवैदा, मघाजी और दीर अल-बला सहित मध्य गाजा के विभिन्न स्थानों पर हुए हमलों में 12 से ज्यादा महिलाएं और बच्चे मारे गए। पिछले दिन भी पूरे इलाके में कई लोग मारे गए थे, जिससे पिछले 24 घंटों में मरने वालों की कुल संख्या 56 हो गई।

बृहस्पतिवार को हमास के सुरक्षा अधिकारियों और इजराइल द्वारा घोषित ‘मानवीय क्षेत्र’ पर हमले हुए।

शुक्रवार सुबह इजराइली लोगों को भी हमलों का सामना करना पड़ा। इजराइल ने कहा कि यमन से देश में मिसाइलें दागी गईं, जिससे यरुशलम और मध्य इजराइल में हवाई हमले के सायरन बजने लगे और लोग भागकर सुरक्षित स्थानों पर चले गए। किसी के घायल होने या नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं है, हालांकि यरुशलम में मिसाइल या इंटरसेप्टर से होने वाले विस्फोट की हल्की आवाज सुनी जा सकती है। इजराइल की सेना ने कहा कि एक मिसाइल को नाकाम कर दिया गया है।

इन हमलों के जारी रहने के बीच शुक्रवार को युद्धविराम वार्ता के प्रयास पुनः शुरू होने की उम्मीद है।

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि उन्होंने मोसाद खुफिया एजेंसी, शिन बेट आंतरिक सुरक्षा एजेंसी और सेना के एक प्रतिनिधिमंडल को कतर में होने वाली वार्ता के लिए अधिकृत किया है। प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को रवाना हो रहा है।

अमेरिका के नेतृत्व वाली वार्ता 15 महीने के युद्ध के दौरान बार-बार रुकी है, जो हमास के नेतृत्व वाले आतंकवादियों द्वारा सात अक्टूबर, 2023 को इजराइल पर किए गए हमले से शुरू हुआ था। उग्रवादियों ने लगभग 1,200 लोगों की हत्या कर दी, जिनमें अधिकतर नागरिक थे, तथा लगभग 250 का अपहरण कर लिया। लगभग 100 बंधक अब भी गाजा के अन्दर हैं, जिनमें से कम से कम एक तिहाई की मौत हो जाने की आशंका है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change