कांग्रेस की असम इकाई ने प्रधानमंत्री के 20 दिन के जन्मदिन समारोह को अवांछनीय करार दिया
कांग्रेस और पीएम मोदी (Photo Credits-Facebook/PTI)

गुवाहाटी, 19 सितंबर : कांग्रेस की असम इकाई ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के 71वें जन्मदिन पर 20 दिवसीय समारोह को गैर जरूरी एवं अवांछनीय करार दिया और कहा कि ब्रह्मपुत्र में नौका दुर्घटना की यादें लोगों के दिलो-दिमाग में अभी ताजा हैं. इस दुर्घटना में तीन लोगों की जान चली गयी थी.

प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राणा गोस्वामी ने एक बयान में कहा कि उनकी पार्टी प्रधानमंत्री के सत्ता में आने के बाद उनकी 20 विफलताओं को लोगों के बीच पेश करेगी. उन्होंने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री के जन्मदिन का 20 दिनों के भारी भरकम जश्न की योजना तब गैर जरूरी एवं अवांछनीय है जब हृदय भारी हो और ब्रह्मपुत्र में अपनों को असमायिक मौत में गंवाने वाले परिवारों का दर्द ताजा हो.’’ यह भी पढ़ें : विश्व भारती के कुलपति का शिक्षकों से सख्ती से बात करते कथित वीडियो सामने आया, विवाद खड़ा हुआ

जोरहाट जिले में आठ सितंबर को 92 लोगों को लेकर जा रही एक नौका एक सरकारी स्टीमर से टकरा गयी थी जिससे तीन लोगों की मौत हो गयी थी.