देश की खबरें | असम: भागने के चक्कर में लुटेरा पुलिस की गोली से घायल, चार तस्कर फरार

गुवाहाटी, 19 सितंबर असम में पुलिस से बचकर भागने के चक्कर में गोलीबारी के दौरान एक संदिग्ध लुटेरा घायल हो गया जबकि एक अन्य घटना में पुलिस द्वारा गोली चलाने के बावजूद चार तस्कर एक कार में भाग निकलने में कामयाब हो गए। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दोनों घटनाएं गुवाहाटी में अलग-अलग स्थान पर हुईं।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एक बयान में कहा कि पहली घटना में शनिवार को पुलिस एक संदिग्ध लुटेरे और उसके साथी को लेकर अजरा पुलिस थानांतर्गत उहाबोरी इलाके में चोरी की मोटरसाइकिल और अन्य चीजें बरामद करने गयी थी। इस दौरान आरोपी ने पुलिसकर्मी का हथियार छीन कर भागने की कोशिश की।

बयान में कहा गया, “आरोपी को भागने से रोकने के लिए उसके पैर पर एक गोली मारी गई। घायल आरोपी को अजरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के बाद गुवाहाटी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।” एक अन्य मामले में रविवार सुबह हिजुबारी इलाके में एक कार से 500 ग्राम हेरोइन बरामद की गई लेकिन मादक पदार्थों के चार तस्कर दूसरे वाहन में भागने में कामयाब रहे।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने ट्वीट किया, “गुवाहाटी पुलिस और कामरूप पुलिस के संयुक्त अभियान में हिजुबारी से आधा किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई। अच्छा काम किया।”

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दो कारों में आ रहे चार तस्करों को रोका गया। उन्होंने कहा कि आरोपियों ने एक कार छोड़ दी और दूसरी में भाग निकले। उन्होंने कहा कि पुलिस ने गोली चलाई लेकिन आरोपी भागने में कामयाब रहे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)