गुवाहाटी, 26 जून : असम सरकार के मंत्रियों अशोक सिंघल और पीयूष हजारिका ने रविवार को गुवाहाटी के एक लग्जरी होटल में ठहरे महाराष्ट्र के बागी विधायकों से मुलाकात की. यहां शिवसेना के असंतुष्ट विधायक एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में डेरा डाले हुए हैं. सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी.
असम के आवास और शहरी मामलों के मंत्री सिंघल ने गत दो दिन में तीसरी बार महाराष्ट्र के बागी विधायकों से मुलाकात की है. वह शनिवार को दो बार होटल गए थे और उन्होंने शिंदे तथा अन्य बागी विधायकों से बातचीत की थी. इस बीच, सिलचर से बाढ़ का जायजा लेकर लौटे मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा कुछ मिनट के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग-37 के गोतानगर इलाके में रुके जहां पर यह होटल रेडिसन ब्लू स्थित है. यह भी पढ़ें : उपचुनाव : भाजपा को चार सीट मिली, संगरूर में आम आदमी पार्टी की हार
उनका काफिला रेडिसन ब्लू होटल के सामने सड़क की दूसरी ओर रुका और उन्होंने उन संवाददाताओं का अभिवादन किया जो होटल के बंद द्वार के बाहर रिपोर्टिंग कर रहे थे. इसके बाद वह वहां से चले गए. एक सूत्र ने ‘पीटीआई-’ को बताया कि असम के संसदीय कार्य मंत्री हजारिका सुबह होटल गए और वहां पर करीब दो घंटे तक रहे.