देश की खबरें | असम: लगभग दो साल की मरम्मत के बाद पिछले माह खोला गया पुल फिर ढहा

सिलचर, 18 जून असम के कछार जिले में मरम्मत के बाद हाल में खोला गया हरंग नदी पर बना पुल बुधवार को ढह गया जिससे तय मात्रा से अधिक सामान ले जा रहे दो ट्रक नदी में गिरे गए और चालक घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि सिलचर-कलेन रोड पर बने दशकों पुराने पुल को लगभग दो साल की मरम्मत के बाद पिछले माह फिर से खोल दिया गया था। यह पुल, असम को मेघालय से जोड़ता है।

जिला आयुक्त मृदुल यादव ने बताया कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘वहां (पुल पर) प्रतिबंध लगाए गए थे और तय मात्रा से अधिक सामान ले जाने वाले वाहनों की निगरानी के लिए चार जांच केंद्र स्थापित किए गए थे।’’

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नुमल महत्ता ने बताया कि दोनों ट्रक के चालक घायल हो गए और उनका उपचार किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि चूक कहां हुई इसकी जांच की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘‘पुल के ढहने के कारण नदी के दोनों ओर रहने वाले स्कूली बच्चों और निवासियों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। नदी पार करने में मदद करने के लिए हमने नौकाएं तैनात की हैं।’’

इस बीच, स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि मरम्मत कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया था जिसके कारण पुल ढह गया।

आरोपों का खंडन करते हुए जिला परिषद सदस्य फरीदा परवीन लस्कर ने दावा किया, ‘‘पुल की वजन सीमा 40 टन थी, लेकिन ये ट्रक लगभग 120-130 टन पत्थर ले जा रहे थे।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)