चेन्नई, नौ अक्टूबर भारतीय पुरुष और महिला टीमें शनिवार से शुरू होने वाली एशियाई ऑनलाइन नेशन्स (क्षेत्रीय) कप शतरंज टीम चैंपियनशिप में खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेंगी।
ग्रैंडमास्टर सूर्यकुमार गांगुली पुरुष टीम की अगुवाई करेंगे जिसमें बी अधिबान, निहाल सरीन, एस पी सेतुरमन और के शशिकिरण शामिल हैं। ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद इसमें भाग नहीं ले रहे हैं।
यह भी पढ़े | Virender Sehwag ने कहा- CSK के कुछ बल्लेबाज टीम के लिए खेलना सरकारी नौकरी समझते हैं.
भारतीय टीम 39वीं टीमों में सबसे अधिक रैंकिंग की है और उसे शीर्ष वरीयता दी गयी है। उसके बाद कजाखस्तान और ईरान का नंबर आता है।
भारतीय महिला टीम को भी शीर्ष वरीयता दी गयी है। भारतीय टीम में भक्ति कुलकर्णी, मेरी एन गोम्स, पदमिनी राउत, वैशाली और पी वी नंदिधा शामिल हैं। महिला वर्ग में 31 टीमें भाग ले रही हैं जिनमें भारत सबसे अधिक रैंकिंग वाली टीम है।
भारत के अलावा कजाखस्तान और इंडोनेशिया भी महिला वर्ग में खिताब के दावेदार हैं।
टूर्नामेंट का फाइनल 25 अक्टूबर को खेला जाएगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)