RR vs DC 23th IPL Match 2020: दिल्ली कैपिटल्स के साथ अहम मुकाबले से पहले राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों ने की थी जबदस्त तैयारी, देखें वीडियो
राजस्थान रॉयल्स (Photo Credits: File Photo)

RR vs DC 23th IPL Match 2020: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (Indian Premier League 2020) के 23वें मुकाबले में शुक्रवार यानि आज शारजाह (Sharjah) स्थित शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का मुकाबला शानदार फार्म में चल रही दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के साथ है. इस अहम मुकाबले से पहले राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों ने मैदान में जमकर प्रैक्टिस की. खिलाड़ियों के प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ, जोफ्रा आर्चर, यशस्वी जायसवाल, डेविड मिलर आदि खिलाड़ी खुब पसीना बहा रहे हैं.

बता दें कि शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया है. दिल्ली कैपिटल्स के लिए पारी की शुरुआत सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) कर रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स के लिए इस मैच का पहला ओवर भारतीय टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज वरुण एरॉन ने डाला.

 

View this post on Instagram

 

M O O D #Dream11IPL #RRvDC

A post shared by IPL (@iplt20) on

यह भी पढ़ें- KXIP vs KKR 24th IPL Match 2020: शनिवार को अबू धाबी में किंग्स इलेवन पंजाब का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ

बात करें आज के मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बारे में तो राजस्थान रॉयल्स की टीम जहां दो बदलाव के साथ मैदान में उतरी है. वहीं दिल्ली की टीम बिना किसी छेड़छाड़ के साथ पुरानी टीम के साथ मैदान में उतरी है. राजस्थान ने एंड्रयू टाई (Andrew Tye) और वरुण एरॉन (Varun Aaron) को इस मैच में मौका दिया है. इन दोनों के लिए टॉम कुरैन और अंकित राजपूत को बाहर जाना पड़ा है.