Asian Hockey Champions 2024: एशियाई हॉकी चैम्पियंस की ट्रॉफी पहुंची नालंदा, इस दिन से शुरू होगा टूर्नामेंट
एशियाई हॉकी चैंपियंस टूर्नामेंट (महिला) की ट्रॉफी का सोमवार को यहां के विश्व धरोहर स्थल नालंदा महाविहार में पहुंचने पर धूमधाम से स्वागत किया गया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में खेल प्रेमियों के साथ स्कूली बच्चे भी मौजूद थे.
नालंदा, चार नवंबर: एशियाई हॉकी चैंपियंस टूर्नामेंट (महिला) की ट्रॉफी का सोमवार को यहां के विश्व धरोहर स्थल नालंदा महाविहार में पहुंचने पर धूमधाम से स्वागत किया गया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में खेल प्रेमियों के साथ स्कूली बच्चे भी मौजूद थे. यह भी पढें: Wriddhiman Saha Retirement: रिद्धिमान साहा ने किया संन्यास का ऐलान, यह होगा आखिरी टूर्नामेंट; देखें कैसा रहा करियर
हॉकी इंडिया और बिहार सरकार द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित होने वाला यह टूर्नामेंट 11 से 20 नवंबर के बीच नव विकसित राजगीर हॉकी स्टेडियम में खेला जाएगा. गत चैम्पियन भारत के अलावा इस टूर्नामेंट में चीन, थाईलैंड, मलेशिया, दक्षिण कोरिया और जापान की टीमें हिस्सा लेंगी.
अधिकारियों ने कहा कि युवाओं, विशेषकर महिलाओं को प्रोत्साहित करने और इस आयोजन को लोकप्रिय बनाने के लिए ट्रॉफी को सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए जिले के विभिन्न स्थानों पर ले जाया जाएगा.
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रन शंकरन ने कहा, ‘‘ट्रॉफी को पहले पंजाब, हरियाणा, ओडिशा और झारखंड ले जाया गया था. उसके बाद, इसे बिहार के लगभग सभी जिलों में ले जाया गया और यह 10 नवंबर को राजगीर पहुंचेगी. यह बिहार के लिए एक प्रतिष्ठित कार्यक्रम है. यह बिहार के लोगों के लिए किसी बड़े उत्सव की तरह है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘राजगीर स्थित हमारा स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ के दिशानिर्देशों के मुताबिक पूरी तरह से तैयार है. हम 2026 में यहां हॉकी विश्व कप की भी मेजबानी कर सकते हैं.’’
विश्व धरोहर स्थल पर ट्रॉफी को शंकरन के साथ जिलाधिकारी (डीएम) शशांक शुभंकर, पुलिस अधीक्षक (एसपी) भरत सोनी और नालंदा जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने प्राप्त किया.
पटना से लगभग 95 किमी दक्षिण पूर्व में स्थित नालंदा महाविहार में तीसरी शताब्दी ईसा पूर्व से 13वीं शताब्दी ईस्वी तक के मठ और शैक्षिक संस्थान के पुरातात्विक अवशेष शामिल हैं. यूनेस्को के अनुसार नालंदा उपमहाद्वीप का सबसे प्राचीन विश्वविद्यालय है.
जिलाधिकारी ने कहा, ‘‘यह बहुत खुशी की बात है कि महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का आयोजन राजगीर में किया जा रहा है। खिलाड़ियों, पर्यटकों और इस आयोजन के लिए बाहर से आने वाले लोगों को सर्वोत्तम संभव सुविधाएं मुहैया करने के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं.’’
उन्होने कहा कि चीन, जापान और दक्षिण कोरिया से आने वाले प्रशंसकों और खिलाड़ियों के लिए अनुवादकों को नियुक्त किया गया है ताकि उन्हें स्थानीय लोगों के साथ बातचीत करने में किसी भी कठिनाई का सामना न करना पड़े.’’
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि टूर्नामेंट को लेकर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. उन्होंने कहा, ‘‘प्रत्येक टीम के लिए एक अभेद सुरक्षा योजना तैयार की गई है. टीमों को सात नवंबर से यहां पहुंचना है. खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए होटल से लेकर स्टेडियम तक अतिरिक्त बल और एस्कॉर्ट वाहन तैनात किए जाएंगे. इसके अलावा, शहर के सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)