Asian Games 2023: भारत एशियाई खेलों के घुड़सवारी क्रॉस कंट्री में आखिरी पायदान पर रहा, भारतीय टीम का कुल पेनल्टी स्कोर 1070.80
घुड़सवारी क्रॉस कंट्री (Photo Credit: Sportskeeda/X)

हांगझोउ, एक अक्टूबर: घुड़सवार आशीष लिमये के प्रतियोगिता से बाहर होने के बाद भारतीय टीम रविवार को घुड़सवारी क्रॉस कंट्री स्पर्धा में पांच टीमों में अंतिम स्थान पर रही. विकास कुमार, अपूर्व दाभाड़े और लिमये की भारतीय टीम का कुल पेनल्टी स्कोर 1070.80 था. यह स्कोर अन्य प्रतिस्पर्धियों की तुलना में काफी अधिक था. यह भी पढ़ें: Asian Games 2023: विक्रम राजेंद्र इनगाले और कार्तिका जगदीश्वरन रोलर स्केटिंग 1000 मीटर स्प्रिंट में पदक से चूके, चौथे और पांचवें स्थान पर रहे

लिमये ने शनिवार को घुड़सवारी स्पर्धा के ड्रेसेज वर्ग में शीर्ष स्थान हासिल किया था. क्रॉस कंट्री स्पर्धा में विकास की कुल पेनल्टी 41.20 थी और दाभाड़े की 29.60 थी. लिमये को दो जंप चूकने करने के कारण प्रतियोगिता से बाहर कर दिया गया.

भारतीय टीम के कोच रुडोल्फ शेचेरेर ने कहा, ‘‘ शीर्ष स्तर की प्रतियोगिताओं में ऐसा होता है. वह अच्छे घुड़सवार है. उन्होंने शुरुआती दो जंप अच्छे से लगाये और फिर दायें की जगह बायें मुड़कर रूट से बाहर निकल गये.’’

इस स्पर्धा का स्वर्ण चीन ( 86.80 पेनल्टी अंक), रजत जापान (92.70  पेनल्टी अंक) और कांस्य थाईलैंड (93.90  पेनल्टी अंक) के नाम रहा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)