एशियाई चैंपियन कबड्डी खिलाड़ी वी तेजस्विनी बाई के लिए दो लाख रुपए की सहायता की मंजूरी, कोरोना में खोया पति को

तेजस्विनी और उनके पति को एक मई को कोविड—19 से संक्रमित पाया गया था. वह जहां इससे उबर रही हैं वहीं उनके पति की नवीन का 11 मई को देहांत हो गया था. भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) द्वारा जारी बयान में तेजस्विनी ने कहा, ''वह केवल 30 साल के थे और अपने पिता के निधन के बाद काफी घबराये हुए थे. डर और तनाव के कारण उनकी जान गयी.''

एजेंसी न्यूज Bhasha|
Close
Search

एशियाई चैंपियन कबड्डी खिलाड़ी वी तेजस्विनी बाई के लिए दो लाख रुपए की सहायता की मंजूरी, कोरोना में खोया पति को

तेजस्विनी और उनके पति को एक मई को कोविड—19 से संक्रमित पाया गया था. वह जहां इससे उबर रही हैं वहीं उनके पति की नवीन का 11 मई को देहांत हो गया था. भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) द्वारा जारी बयान में तेजस्विनी ने कहा, ''वह केवल 30 साल के थे और अपने पिता के निधन के बाद काफी घबराये हुए थे. डर और तनाव के कारण उनकी जान गयी.''

एजेंसी न्यूज Bhasha|
एशियाई चैंपियन कबड्डी खिलाड़ी वी तेजस्विनी बाई के लिए दो लाख रुपए की सहायता की मंजूरी, कोरोना में खोया पति को
वी तेजस्विनी बाई (Wikimedia Commons)

नई दिल्ली: खेल मंत्रालय (Ministry of Sports) ने एशियाई खेलों (Asian Games) में दो बार की स्वर्ण पदक (Gold Medal) विजेता महिला कबड्डी (Kabaddi) खिलाड़ी वी तेजस्विनी बाई (V Tejaswini Bai) के लिये दो लाख रुपये की वित्तीय सहायता को मंजूरी दी है. तेजस्विनी पिछले कुछ दिनों तक कोविड—19 (Covid-19) से जूझती रही और इस खतरनाक वायरस के कारण उनके पति की मौत हो गयी थी.  Pro Kabaddi League 2019: दबंग दिल्ली से हारकर पुणेरी पल्टन खिताबी दौड़ से बाहर हुई

यह मदद भारतीय ओलंपिक संघ के साथ एक नयी संयुक्त पहल के तहत मंजूर की गयी. यह पहल महामारी के दौरान खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों की मदद से जुड़ी है. वित्तीय सहायता खिलाड़ियों के लिये पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय कल्याण कोष से दी गयी.

तेजस्विनी और उनके पति को एक मई को कोविड—19 से संक्रमित पाया गया था. वह जहां इससे उबर रही हैं वहीं उनके पति की नवीन का 11 मई को देहांत हो गया था. भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) द्वारा जारी बयान में तेजस्विनी ने कहा, ''वह केवल 30 साल के थे और अपने पिता के निधन के बाद काफी घबराये हुए थे. डर और तनाव के कारण उनकी जान गयी.''

उन्होंने कहा, ''मुझे इस वित्तीय सहायता की उम्मीद नहीं थी लेकिन खेल मंत्रालय, साइ और आईओए ने हमारी मदद करने के लिये तुरंत ही फैसला किया. पहली बार हमें इस तरह की मदद प्रदान की गयी है.'' तेजस्विनी 2010 और 2014 में एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय महिला कबड्डी टीम की सदस्य थी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Asian Games) में दो बार की स्वर्ण पदक (Gold Medal) विजेता महिला कबड्डी (Kabaddi) खिलाड़ी वी तेजस्विनी बाई (V Tejaswini Bai) के लिये दो लाख रुपये की वित्तीय सहायता को मंजूरी दी है. तेजस्विनी पिछले कुछ दिनों तक कोविड—19 (Covid-19) से जूझती रही और इस खतरनाक वायरस के कारण उनके पति की मौत हो गयी थी.  Pro Kabaddi League 2019: दबंग दिल्ली से हारकर पुणेरी पल्टन खिताबी दौड़ से बाहर हुई

यह मदद भारतीय ओलंपिक संघ के साथ एक नयी संयुक्त पहल के तहत मंजूर की गयी. यह पहल महामारी के दौरान खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों की मदद से जुड़ी है. वित्तीय सहायता खिलाड़ियों के लिये पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय कल्याण कोष से दी गयी.

तेजस्विनी और उनके पति को एक मई को कोविड—19 से संक्रमित पाया गया था. वह जहां इससे उबर रही हैं वहीं उनके पति की नवीन का 11 मई को देहांत हो गया था. भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) द्वारा जारी बयान में तेजस्विनी ने कहा, ''वह केवल 30 साल के थे और अपने पिता के निधन के बाद काफी घबराये हुए थे. डर और तनाव के कारण उनकी जान गयी.''

उन्होंने कहा, ''मुझे इस वित्तीय सहायता की उम्मीद नहीं थी लेकिन खेल मंत्रालय, साइ और आईओए ने हमारी मदद करने के लिये तुरंत ही फैसला किया. पहली बार हमें इस तरह की मदद प्रदान की गयी है.'' तेजस्विनी 2010 और 2014 में एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय महिला कबड्डी टीम की सदस्य थी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel