
एशियाई चैंपियन कबड्डी खिलाड़ी वी तेजस्विनी बाई के लिए दो लाख रुपए की सहायता की मंजूरी, कोरोना में खोया पति को
तेजस्विनी और उनके पति को एक मई को कोविड—19 से संक्रमित पाया गया था. वह जहां इससे उबर रही हैं वहीं उनके पति की नवीन का 11 मई को देहांत हो गया था. भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) द्वारा जारी बयान में तेजस्विनी ने कहा, ''वह केवल 30 साल के थे और अपने पिता के निधन के बाद काफी घबराये हुए थे. डर और तनाव के कारण उनकी जान गयी.''
