Floodlight Failure At Gaddafi Stadium: फ्लडलाइट के 20 मिनट तक बंद रहने से पीसीबी की किरकिरी
शुरुआती पांच ओवरों में बांग्लादेश के गेंदबाज अच्छी में दिखे. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शरीफुल इस्लाम ने बल्लेबाजों को काफी परेशान किया. बत्ती गुल होने से बांग्लादेश के गेंदबाजों की लय प्रभावित हुई. पीसीबी के किसी अधिकारी ने अब तक बत्ती गुल होने का कारण स्पष्ट नहीं किया है.
लाहौर: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की बुधवार को किरकिरी हुई जब एक फ्लडलाइट के खराब होने के कारण मेजबान टीम और बांग्लादेश के बीच एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का सुपर चार चरण का मैच लगभग 20 मिनट तक रुका रहा. बांग्लादेश की टीम 38.4 ओवर में 193 रन पर सिमट गई.
इसके जवाब में जब पाकिस्तान ने पांच ओवर में बिना विकेट खोए 15 रन बना लिए थे तब गद्दाफी स्टेडियम के एक फ्लडलाइट टावर की बत्ती गुल हो गई. बत्ती गुल होने के असल कारण का पता नहीं पल पाया लेकिन लगभग 20 मिनट तक फ्लाडलाइट बंद रही. Naseem Shah Suffers Injury: हाईवोल्टेज मुकाबले से पहले पाकिस्तान की टीम को लग सकता हैं बड़ा झटका, बांग्लादेश के खिलाफ नसीम शाह के चोटिल होने की आशंका
इस दौरान पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों इमाम उल हक और फखर जमां को अंपायरों से बात करते हुए देखा गया. फ्लाडलाइट दोबारा जलने पर खिलाड़ी मैदान पर पहुंचे और मुकाबले को आगे बढ़ाया.
शुरुआती पांच ओवरों में बांग्लादेश के गेंदबाज अच्छी में दिखे. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शरीफुल इस्लाम ने बल्लेबाजों को काफी परेशान किया. बत्ती गुल होने से बांग्लादेश के गेंदबाजों की लय प्रभावित हुई. पीसीबी के किसी अधिकारी ने अब तक बत्ती गुल होने का कारण स्पष्ट नहीं किया है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)