खेल की खबरें | एशिया कप तीरंदाजी : भारत के दो स्वर्ण समेत छह पदक पक्के

सुलेमानिया (इराक), नौ मई दिग्गजों की गैर मौजूदगी में भारत के जूनियर तीरंदाजों ने एशिया कप के दूसरे चरण में व्यक्तिगत वर्ग में सोमवार को दो स्वर्ण समेत छह और पदक पक्के कर लिये ।

टीम वर्ग में छह पदक जीतने के बाद भारतीयों ने कंपाउंड व्यक्तिगत वर्ग में भी शानदार प्रदर्शन किया ।

प्रथमेश फुगे, ऋषभ यादव और जौकर समाधान ने क्वालीफिकेशन में मिली शीर्ष तीन रैंकिंग के अनुरूप प्रदर्शन करके तीनों पदक की दावेदारी पेश की ।

फुगे ने कजाखस्तान के सर्जेइ के को रोमांचक शूटआफ में हराया। दोनों का स्कोर 143 . 143 था। अब उनका सामना फाइनल में हमवतन यादव से होगा । यादव ने टाइब्रेकर में समाधान को मात दी ।

कांस्य पदक के प्लेआफ मुकाबले में समाधान का सामना सर्जेइ से होगा ।

कंपाउंड महिला व्यक्तिगत वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त परनीत कौर ने बांग्लादेश की बिश्वास सुमा को 146 . 137 से हराया जबकि साक्षी चौधरी ने बांग्लादेश की शामोली रे को 143 . 140 से मात दी ।

रिकर्व पुरूष व्यक्तिगत वर्ग में भारत के छठी वरीयता प्राप्त मृणाल चौहान ने पार्थ सालुंके को सेमीफाइनल में 7 . 3 से मात दी । अब चौहान का सामना चौथी वरीयता प्राप्त बांग्लादेश के रूमन शाना से होगा ।

कांस्य पदक के प्लेआफ में पूर्व राष्ट्रीय चैम्पियन सालुंके की टक्कर उजबेकिस्तान के आमिरखान सादिकोव से होगी ।

महिला रिकर्व वर्ग में भजन कौर ने बांग्लादेश की ब्यूटी रे को 6 . 5 से हराया । अब वह बांग्लादेश की ही दिया सिद्दीकी से खेलेंगी ।

चीन और चीनी ताइपै जैसे दिग्गजों की गैर मौजूदगी में भारत ने पूरी मजबूत टीम नहीं भेजी है ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)