कोलकाता, 29 जून अश्विनी कुमार सिंह ने सोमवार को बीएसएफ के दक्षिण बंगाल सीमा के नए महानिरीक्षक के रूप में कार्यभार संभाला। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
सिंह सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) कैडर के 1984 बैच के अधिकारी हैं।
वाई बी खुरानिया के बाद पदभार संभालने वाले सिंह ने राज्य के मालदा जिले में सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा किया और सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की।
अधिकारी ने कहा कि आईजी ने बल कर्मियों से सीमा पार से कोई भी अपराध नहीं होना, सुनिश्चित करने को कहा।
यह भी पढ़े | सोने के भाव में 26 रुपये की गिरावट.
उन्होंने बल कर्मियों को सीमा पार अपराधों को रोकने और अन्य अवैध गतिविधियों की जांच करने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग करने के लिए भी कहा।
अधिकारी ने कहा, ‘‘अश्विनी कुमार सिंह ने सोमवार को बीएसएफ दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के नए महानिरीक्षक के रूप में पदभार संभाला। इस पद पर अभी तक तैनात बी वाई खुरानिया को दिल्ली स्थित बल के मुख्यालय में स्थानांतरित कर दिया गया है।’’
फ्रंटियर का मुख्यालय पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के राजारहाट में है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)