नई दिल्ली: कांग्रेस महासिचव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने एक बार फिर बीएसपी (BSP) पर बीजेपी का साथ निभाने को लेकर निशाना साधा है. प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, "जैसे कि मैंने कहा था कि कुछ विपक्ष के नेता बीजेपी (BJP) के अघोषित प्रवक्ता बन गए हैं, जो मेरी समझ से परे है. इस समय किसी राजनीतिक दल के साथ खड़े होने का कोई मतलब नहीं है. हर हिंदुस्तानी को हिंदुस्तान के साथ खड़ा होना होगा, हमारी सरजमीं की अखंडता के साथ खड़ा होना होगा.
कांग्रेस महासचिव ने लिखा, जो सरकार देश की सरजमीं को गवां डाले, उस सरकार के खिलाफ लड़ने की हिम्मत बनानी पड़ेगी. प्रियंका गांधी ने अपने इस ट्वीट में न्यूज एजेंसी ANI के ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. इस स्क्रीनशॉट में लिखा है, बहुजन समाज पार्टी भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर बीजेपी के साथ खड़ी है. यह भी पढ़ें: मायावती का कांग्रेस-बीजेपी पर बड़ा हमला, कहा- इन दोनों की लड़ाई में सबसे गर्म पेट्रोल-डीजल का मुद्दा दब रहा है, चीन को लेकर घिनौनी राजनीति का लगाया आरोप.
यहां देखें प्रियंका गांधी का ट्वीट:
जैसे कि मैंने कहा था कि कुछ विपक्ष के नेता भाजपा के अघोषित प्रवक्ता बन गए हैं, जो मेरी समझ से परे है।
इस समय किसी राजनीतिक दल के साथ खड़े होने का कोई मतलब नहीं है। हर हिंदुस्तानी को हिंदुस्तान के साथ खड़ा होना होगा, हमारी सरजमीं की अखंडता के साथ खड़ा होना होगा।
और जो सरकार..1/2 pic.twitter.com/2reTNjnWKN
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 29, 2020
प्रियंका गांधी ने यह ट्वीट मायावती (Mayawati) के उस बयान के बाद किया जिसमें बीएसपी प्रमुख ने भारत और चीन के बीच विवाद को लेकर बीएसपी बीजेपी के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा, दलगत राजनीति से ऊपर उठ हमने हमेशा देशहित के मुद्दों पर केंद्र सरकार का साथ दिया है.
बता दें कि प्रियंका गांधी पहले भी बीएसपी पर बीजेपी का प्रवक्ता होने को लेकर निशाना साध चुकी हैं. इसके पलटवार में मायावती ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, 'मैं कांग्रेस पार्टी को बता देना चाहती हूं कि बीएसपी न तो कभी किसी पार्टी की प्रवक्ता रही है न भविष्य में रहेगी.'