जैसा करोगे, वैसा भरोगे: जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल की सुरक्षा कम करने पर अब्दुल्ला ने कहा

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक की सुरक्षा कम किए जाने के उनके दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा, ‘‘जैसा करोगे, वैसा भरोगे.

Leader Omar Abdullah

श्रीनगर, 15 मार्च : जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक की सुरक्षा कम किए जाने के उनके दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने मंगलवार को कहा, ‘‘जैसा करोगे, वैसा भरोगे.’’ जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने मलिक पर उनकी और पार्टी में उनके सहयोगियों सहित कई नेताओं की सुरक्षा के साथ ‘‘खिलवाड़’’ करने का आरोप लगाया.

अब्दुल्ला पांच अगस्त, 2019 के बाद के उन घटनाक्रमों का स्पष्ट रूप से उल्लेख कर रहे थे, जब जम्मू- कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश में बदल दिया गया था और कई नेताओं को महीनों तक हिरासत में रखा गया था. मलिक उस समय जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे. यह भी पढ़े : महाराष्ट्र : शिंदे ने सरकारी कर्मचारियों से हड़ताल वापस लेने का आग्रह किया

अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ‘‘जैसा करोगे, वैसा भरोगे. उन्होंने मेरी और मेरे वरिष्ठ सहयोगियों सहित बहुत सारे लोगों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया था.’’

Share Now

\