अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी अवैध थी, शाह एवं मोदी को माफी मांगनी चाहिये: संजय सिंह

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ‘मनगढ़ंत’ आरोपों में गिरफ्तार किया गया था. सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से माफी मांगने की मांग की.

नयी दिल्ली, 16 जनवरी : आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ‘मनगढ़ंत’ आरोपों में गिरफ्तार किया गया था. सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से माफी मांगने की मांग की. आप के राज्यसभा सांसद ने आरोप लगाया कि दिल्ली शराब नीति मामले में केजरीवाल की गिरफ्तारी राजनीति से प्रेरित और अवैध थी.

उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यह साबित हो गया है कि तथाकथित शराब घोटाला झूठ था. अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और मेरी गिरफ्तारी अवैध थी. तीन साल बाद, अब उन्हें एहसास हुआ है कि मंजूरी की आवश्यकता थी. इससे पता चलता है कि मामला भाजपा द्वारा गढ़ा गया था.’’ सिंह की टिप्पणी पिछले हफ्ते केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में केजरीवाल पर मुकदमा चलाने के लिए प्रवर्तन निदेशालय को मंजूरी दिए जाने के मद्देनजर आई है. यह भी पढ़ें : धनंजय मुंडे के ‘गैंग’ ने सरपंच देशमुख के परिवार को तबाह कर दिया: जरांगे

ईडी ने पिछले साल मार्च में आम चुनाव से ठीक पहले दिल्ली की आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं को लेकर केजरीवाल को गिरफ्तार किया था. उन्हें दिल्ली की तिहाड़ जेल में रखा गया था और सितंबर में उच्चतम न्यायालय ने उन्हें जमानत दे दी थी.

सिंह ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को इन अवैध गिरफ्तारियों के लिए अरविंद केजरीवाल और अन्य आप नेताओं से माफी मांगनी चाहिए.’’

Share Now

\