ईटानगर, पांच मई अरुणाचल प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन के चलते देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे राज्य के लोगों के आवागमन में सहयोग के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किये हैं।
मुख्य सचिव नरेश कुमार ने मंगलवार को बताया कि ये अधिकारी केंद्र के दिशानिर्देश के बाद फंसे लोगों का सुचारू आवागमन सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न राज्य सरकारों के साथ समन्वय करेंगे।
उन्होंने बताया कि अरूणाचल प्रदेश ने उन लोगों को चरणबद्ध तरीके से वापस लाने का निर्णय लिया है।
एक अधिकारी ने बताया कि गृह आयुक्त कलिंग तायेंग को फंसे हुए व्यक्तियों को सुचारू रूप से लाने के लिए राज्य का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। वह 17 अन्य नोडल अधिकारियों के साथ समन्वय कर काम करेंगे।
पहले चरण में शुरुआत उत्तर पूर्वी राज्यों से की जाएगी। बाद के चरणों में बाकी राज्यों से लोगों को लाया जाएगा।
नोडल अधिकारी इन फंसे लोगों की लाने की व्यवस्था करेंगे, लेकिन उन्हें अपना परिवहन व्यय खुद वहन करना होगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)